ETV Bharat / state

जबलपुर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, वित्तीय वर्ष में योजनाओं के लक्ष्य पूरे करने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 11:14 PM IST

बालाघाट। जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में शासकीय कार्यों, योजनाओं और गतिविधयों की समीक्षा की.

Jabalpur commissioner took a meeting of officials
जबलपुर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

बालाघाट। जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में शासकीय कार्यों, योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जबलपुर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

कमिश्नर मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जो भी लक्ष्य दिये गये हैं. उन्हें हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करें, योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति का कार्य 25 मार्च तक कर लिया जाए. जिन योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण नहीं हो सकता है तो उसका बजट समय पर सरेंडर कर दें. जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं में शत प्रतिशत ऋण स्वीकृति और वितरण के लिए कारगर प्रयास करें. स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण में लक्ष्य से पीछे नहीं रहना है और यह जिले के नोडल अधिकारी के नाते उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.

श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले में चल रहे उद्योगों और निर्माण स्थलों का सतत भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर काम कर रहे मजदूरों को न्यनूतम मजदूरी मिले और उनका शोषण न हो. अधिक संख्या में मजदूरों के कार्य करने वाले स्थल पर झूला घर, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का होना सुनिश्चित करें.

बालाघाट। जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में शासकीय कार्यों, योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जबलपुर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

कमिश्नर मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि शासकीय योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जो भी लक्ष्य दिये गये हैं. उन्हें हर हाल में शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करें, योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति का कार्य 25 मार्च तक कर लिया जाए. जिन योजनाओं में लक्ष्य पूर्ण नहीं हो सकता है तो उसका बजट समय पर सरेंडर कर दें. जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि वे विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं में शत प्रतिशत ऋण स्वीकृति और वितरण के लिए कारगर प्रयास करें. स्वरोजगार योजनाओं के ऋण वितरण में लक्ष्य से पीछे नहीं रहना है और यह जिले के नोडल अधिकारी के नाते उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.

श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले में चल रहे उद्योगों और निर्माण स्थलों का सतत भ्रमण करें और यह सुनिश्चित करें कि वहां पर काम कर रहे मजदूरों को न्यनूतम मजदूरी मिले और उनका शोषण न हो. अधिक संख्या में मजदूरों के कार्य करने वाले स्थल पर झूला घर, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का होना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.