बालाघाट। गांजा तस्करी के आरोपी पति-पत्नी कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. 12 जुलाई यानि रविवार को लॉकडाउन के दौरान उपनगरीय क्षेत्र में सरेखा में चैकिंग के दौरान 5 किलो गांजे के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, मगर दूसरे दिन ही सोमवार की सुबह पति-पत्नी पुलिस को गुमराह करके थाने से फरार हो गए. अब पुलिस फरार आरोपियों को लेकर जगह-जगह नाकाबंदी कर सरगर्मी से तलाश कर रही है.
रविवार को गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार पति-पत्नी हरियाणा के पानीपत शहर के निवासी हैं, जो मोटरसाइकिल से गांजे की तस्करी करने बालाघाट आए हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस को ही चकमा देकर दोनों अगले ही दिन फरार हो गए. हालांकि पुलिस अधिकारी ने इस मामले में फरार पति-पत्नी के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाने से फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जिले के सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही पड़ोसी जिले मंडला, सिवनी और गोंदिया पुलिस से भी बालाघाट पुलिस लगातार संपर्क में है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर यह दोनों आरोपी दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के नंबर 7049100425 पर दें.
पुलिस को चकमा देकर गांजा तस्करी के आरोपी पति-पत्नी का फरार हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पुलिस की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. बहरहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस की चूक के बाद कई थानों को अलर्ट कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.