भोपाल। मुख्यमंत्री ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि पीएम आवास में गड़बड़ी की सख्त कार्रवाई होगी. समीक्षा बैठक के दौरान बालाघाट जिले में पीएम आवास योजना को लेकर पीएम ने कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में सस्ती रेत उपलब्ध होना चाहिए. इसमें गड़बड़ी की शिकायतें नहीं आना चाहिए. शहरी आवास के टारगेट मिशन मोड में पूरा करें. हम ट्रैकर से ट्रैक करते हैं. सीएम ने कहा कि हमारा टारगेट 500 का था तो अभी तक लक्ष्य पूरा क्यों नहीं हुआ.
पीएम आवास में गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई : आवास प्लस में 20040 का टारगेट है, लेकिन 18000 को आवास दिए हैं. बाकी को क्यों नहीं दिए गया सीएम ने कहा पीएम आवास को मिली शिकायतों आई हैं. ऐसे मामले में सतर्क रहें, सीधे कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं को लेकर जनता की संतुष्टि का स्तर बढ़ाएं. यदि सुधार की कोई गुंजाइश है तो उसके भी सुझाव भेजें.
कोई समस्या है तो बताएं : सीएम ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई समस्या है तो अपने सीनियर्स को बताएं. एक टीम बनकर काम करें. डरने की जरूरत नहीं है. सीएम ने स्वामित्व योजना और राशन वितरण के क्रियान्वयन को लेकर नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो मंत्री के साथ बैठकर चर्चा करें. जनता के साथ संवाद करें, शिविर लगाएं. Review Meeting Balaghat MP, Naxal affected villages of Balaghat, heavy power cut Balaghat, Power cut Naxal affected villages, CM Shivraj angry