ETV Bharat / state

कुएं में तैरता मिला बालिका का भ्रूण, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस - कुरीतियां

राज्य सरकार भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए आज भी कई उपाए कर रहा है लेकिन इनमें कोई कमी नहीं आ रही है. बालाघाट के परसवाड़ा स्थित ठेमा गांव में कुएं में भ्रूण मिला है.

कुएं से निकाला बालिका का भ्रूण
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 12:35 PM IST

बालाघाट। कुएं में एक बालिका का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मामला परसवाड़ा तहसील के ठेमा गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

कुएं में तैरता मिला बालिका का भ्रूण

सरपंच पति के मुताबिक कुएं पर कुछ लोग पानी भरने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पानी में एक भूण को तैरता हुए देखा. जिसके बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई. परसवाड़ा बीएमओ के मुताबिक बालिका के भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया, जहां भ्रूण का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनिल शाक्य का कहना है कि मामला संदेहास्पद नजर नहीं आ रहा है. 6 से 7 माह का अविकसित भ्रूण मिला है. समय से पहले ही सामान्य प्रसव होने से यह हुआ होगा. जिसके पश्चात भ्रूण को फेंक दिया गया होगा. मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

बालाघाट। कुएं में एक बालिका का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मामला परसवाड़ा तहसील के ठेमा गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

कुएं में तैरता मिला बालिका का भ्रूण

सरपंच पति के मुताबिक कुएं पर कुछ लोग पानी भरने पहुंचे थे जहां पर उन्होंने पानी में एक भूण को तैरता हुए देखा. जिसके बाद मामले की खबर पुलिस को दी गई. परसवाड़ा बीएमओ के मुताबिक बालिका के भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया, जहां भ्रूण का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनिल शाक्य का कहना है कि मामला संदेहास्पद नजर नहीं आ रहा है. 6 से 7 माह का अविकसित भ्रूण मिला है. समय से पहले ही सामान्य प्रसव होने से यह हुआ होगा. जिसके पश्चात भ्रूण को फेंक दिया गया होगा. मौके पर पहुंची परसवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

Intro:शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भ्रुण हत्या जैसी कुरीतियां आज भी समाज मे विद्दमान है, जो कि समाज के माथे पर एक कलंक है, एक सभ्य और शिक्षित समाज मे ऐसी कुरीतियों के पनपने का मतलब है, आज भी अज्ञानता और जागरूकता के अभाव से कहीं न कहीं समाज ग्रसित है, जिससे उबरने की आवश्यकता है,Body:परसवाङा बालाघाट:- देश मे शिशु हत्या पर रोक लगाने के लिए सरकार अनेक योजनाये चला रही है जिससे समाज मे बालिका शिशुओ की हत्या पर पाबंदी लगाई जा सके किन्तु शिशु भ्रुण हत्या का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है, ऐसा ही एक मामला थाना परसवाङा अन्तर्गत ग्राम ठेमा मे सामनेआया है, जहाँ पर
कुएं से मोटर लगाकर पानी निकालने के लिये पहुचे ग्रामीणो ने कुये पर उतराते हुये एक शिशु भ्रूण को देखा, जिसके पश्चात सारे ग्राम मे सनसनी फैल गई!
जानकारी के अनुसारबालाघाट जिले के परसवाड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम ठेमा के वार्ड क्रमांक 04 के निवासी पिंकु पटले के घर के पिछे बने कुऐ पर सुबह 8:00 बजे पानी निकालने के लिए मोटर लगाने पहुंचे ग्रामीणो ने जब कुऐ मे मोटर लगाये जाने के दौरान कुऐ के अंदर पानी पर कुछ उतराता हुआ देखा,जिससे सारे ग्राम मे सनसनी फैल गई , जिसके पश्चात मौके पर उपस्थित ग्रामीणो ने थाना परसवाङा पहुंच कर पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची परसवाङा पुलिस ने ग्राम ठेमा पहुंचकर त्वरित पंचनामा कार्यवाही करते हुये कुएँ में गल डालकर शिशु भ्रुण को बाहर निकाला, जिसके बाद पता चला कि कुऐं मे मिला शिशु भ्रुण बालिका का भ्रुण है, जो कि तकरीबन 6 से 7 माह का होना प्रतीत हो रहा है, जिसके बाद बालिका भ्रूण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया जहां पर भ्रूण का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने अंतिम संस्कार किया,
बहरहाल कुएं में उतरते पाये गये बालिका भ्रुण के संदर्भ मे स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच जारी है, इस संदर्भ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाङा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी अनिल शाक्य का कहना है कि मामला संदेहास्पद नजर नही आ रहा है, 6 से 7 माह का अविकसित भ्रुण मिला है, समय से पहले ही सामान्य प्रसव होने से यह हुआ होगा, जिसके पश्चात भ्रूण को फेक दिया गया होगा।
इस दौरान मौके पर पहुंची परसवाङा पुलिस ने मामले को जांच मे लिया है, जिसमे सहायक उप निरीक्षक राम भजन साहु, आरक्षक निलेश लांजेवार, आरक्षक महेश पटले की उपस्थिति रही।
बाईट:- 1 मेहतलाल उइके सरपंचपति
2 डॉ अनिल शाक्य, बीएमओ, परसवाड़ाConclusion:बहरहाल मामले को पुलिस ने जांच में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.