बालाघाट। शहर के समीप वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्रा ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी. छात्रा देखते ही देखते नदी के बहाव में बह गई. छात्रा ने अपना बैग और मोबाइल पुल के ऊपर रख दिया था.
गोताखोरों के प्रयास जारी : छात्रा रुचि पिता नन्दकिशोर उईके (20 वर्ष) लुकू टोला ग्राम नरोड़ी (कोचेवाही) वारासिवनी निवासी है. वह वारासिवनी कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है. नदी में छात्रा के कूदने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, किन्तु छात्रा का पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के प्रयास जारी हैं.
मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
मोबाइल फोन पुल पर ही छोड़ा : गोताखोंरों को खोजने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने से वैनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का बहाव अधिक हो गया है. छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके अलावा पुलिस उसके परिजनों व परिचितों से जानकारी ले रही है. छात्रा के मोबाइल फोन की डिटेल्स भी पुलिस निकलवाएगी. (Girl student jumped from bridge of Wainganga) (Swept away in strong water current) (No clue found mobile recovered)