ETV Bharat / state

Balaghat MP : BSC की छात्रा ने वैनगंगा के पुल से लगाई छलांग, तेज बहाव में बह गई, नहीं मिला सुराग - तेज बहाव में बह गई नहीं मिला सुराग

बीएससी की छात्रा ने पुल से छलांग लगा दी. बालाघाट के वैनगंगा नदी में बाढ़ के भारी बहाव में छात्रा बहती चली गई. उसका कोई सुराग नहीं लग सका है. नदी में तेज बहाव के कारण गोताखोरों को सर्चिंग में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Girl student jumped from bridge of Wainganga) (Swept away in strong water current) (No clue found mobile recovered) (Girl jumped from bridge Balaghat)

Girl student jumped from bridge of Wainganga
बीएससी की छात्रा ने वैनगंगा के पुल से लगाई छलांग
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:40 PM IST

बालाघाट। शहर के समीप वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्रा ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी. छात्रा देखते ही देखते नदी के बहाव में बह गई. छात्रा ने अपना बैग और मोबाइल पुल के ऊपर रख दिया था.

गोताखोरों के प्रयास जारी : छात्रा रुचि पिता नन्दकिशोर उईके (20 वर्ष) लुकू टोला ग्राम नरोड़ी (कोचेवाही) वारासिवनी निवासी है. वह वारासिवनी कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है. नदी में छात्रा के कूदने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, किन्तु छात्रा का पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के प्रयास जारी हैं.

Girl student jumped from bridge of Wainganga
बीएससी की छात्रा ने वैनगंगा के पुल से लगाई छलांग

मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग

मोबाइल फोन पुल पर ही छोड़ा : गोताखोंरों को खोजने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने से वैनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का बहाव अधिक हो गया है. छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके अलावा पुलिस उसके परिजनों व परिचितों से जानकारी ले रही है. छात्रा के मोबाइल फोन की डिटेल्स भी पुलिस निकलवाएगी. (Girl student jumped from bridge of Wainganga) (Swept away in strong water current) (No clue found mobile recovered)

बालाघाट। शहर के समीप वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक छात्रा ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी. छात्रा देखते ही देखते नदी के बहाव में बह गई. छात्रा ने अपना बैग और मोबाइल पुल के ऊपर रख दिया था.

गोताखोरों के प्रयास जारी : छात्रा रुचि पिता नन्दकिशोर उईके (20 वर्ष) लुकू टोला ग्राम नरोड़ी (कोचेवाही) वारासिवनी निवासी है. वह वारासिवनी कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है. नदी में छात्रा के कूदने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, किन्तु छात्रा का पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के प्रयास जारी हैं.

Girl student jumped from bridge of Wainganga
बीएससी की छात्रा ने वैनगंगा के पुल से लगाई छलांग

मौसी को भांजे से हुआ प्यार, तो ये हुआ अंजाम, दोनों ने 60 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग

मोबाइल फोन पुल पर ही छोड़ा : गोताखोंरों को खोजने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि भीमगढ़ बांध से पानी छोड़े जाने से वैनगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पानी का बहाव अधिक हो गया है. छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस कर रही है. इसके अलावा पुलिस उसके परिजनों व परिचितों से जानकारी ले रही है. छात्रा के मोबाइल फोन की डिटेल्स भी पुलिस निकलवाएगी. (Girl student jumped from bridge of Wainganga) (Swept away in strong water current) (No clue found mobile recovered)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.