बालाघाट। वारासिवनी में जनपद पंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में रामपायली मेला के आय व्यय के संबंध में रखे गए प्रस्ताव पर आज जनपद में सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया. इस बैठक में जनपद सीईओ संजीव गोस्वामी के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. रामपायली मेले के खर्चे में लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया और सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.
इस बैठक की शुरुआत में जब लिपिक मनोज चौरे ने रामपायली मेले का ब्यौरा पढ़ना शुरु किया तो सदस्यों ने इस आय-व्यय के ब्यौरे की लिखित प्रतिया मांगी. जब आय-व्यय की प्रति सदस्यों के हाथों में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. वैसे तो इस ब्यौरे में 8 लाख 79250 रुपये की आय के मुकाबले 7 लाख 36559 रुपये का व्यय दिखाते हुए. कुल बचत 1 लाख 42691 रुपये दर्शाई गई थी. लेकिन विभिन्न मदों में जो खर्च राशि दर्शाई गई थी. वह बेहद चौंकाने व हैरान करने वाली थी.
रामपायली मेले में राशि का आय-व्यय -
- फर्जी बिल लगाकर निकाली गई राशि
- बिना अनुमोदन के लिए निकाली गई राशि
- सिर्फ प्रचार पर खर्च हो गए 1 लाख 14 हजार रुपये
- डेकोरेशन के नाम पर निकल गए 3 लाख 62 हजार रुपये
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर निकल गई राशि
- भोजन, नाश्ते पर किया 30 हजार रुपये खर्च
- सफाई कराई पंचायत ने, खर्च दिखाया जनपद ने
- बैठक में खर्च के बिल नहीं हुए पेश