ETV Bharat / state

बदमाश ने महिलाओं पर किया एसिड अटैक, ज्वैलरी चमकाने के नाम पर कर रहा था फ्रॉड

लांजी थाना क्षेत्र में जेवरात और बर्तनों की चोरी करने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है.

सोने-चांदी के बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 11:00 PM IST

बालाघाट। जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सोने-चांदी के जेवरात और बर्तनों की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. लांजी थाना क्षेत्र में जेवरात और बर्तनों की चोरी करने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है और अपना नाम मो.जाफरान अली बता रहा है. फिलहाल पुलिस युवक से इस मामले में पुछताछ कर रही है.

सोने-चांदी के बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी

पकड़े गए युवक के पास एक ऐसा पाउडर है जिससे सोने चांदी के बर्तन, जेवर साफ होकर चमक जाते है. लांजी थाना क्षेत्र के कारंजा गांव में ग्रामीणों से युवक ने सोने-चांदी के जेवर व बर्तन चमकाने की बात कही. जिसके बाद घर की महिलाएं जेवर-बर्तन लेकर आ गयी. युवक जेवर साफ करते-करके कुछ जेवरों को गायब करने के फिराक में था.

वहीं युवक पर ग्रामीण और महिलाओं को शक हुआ जिसके बाद युवक घबराकर भागने लगा. ग्रामीणों और महिलाओं ने युवक को पकड़ लांजी थाने पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच युवक ने अपने बचाव में बर्तन साफ करने वाले एसिड से रहवासियों पर अटैक कर दिया, जिसमें दो महिलाएं झुलस गयी.

आरोपी युवक चोरी के वारदात को अंजाम देने की बात से साफ इंकार कर रहा है. पुलिस ने युवक के पास रखे कैमिकल व अन्य सामानों को जब्त कर पुछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा जिले से 4-5 युवक जिले में घूमकर सोने-चांदी के बर्तन चमकाने का काम करते है.

बालाघाट। जिले में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में सोने-चांदी के जेवरात और बर्तनों की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. लांजी थाना क्षेत्र में जेवरात और बर्तनों की चोरी करने के फिराक में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है और अपना नाम मो.जाफरान अली बता रहा है. फिलहाल पुलिस युवक से इस मामले में पुछताछ कर रही है.

सोने-चांदी के बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी

पकड़े गए युवक के पास एक ऐसा पाउडर है जिससे सोने चांदी के बर्तन, जेवर साफ होकर चमक जाते है. लांजी थाना क्षेत्र के कारंजा गांव में ग्रामीणों से युवक ने सोने-चांदी के जेवर व बर्तन चमकाने की बात कही. जिसके बाद घर की महिलाएं जेवर-बर्तन लेकर आ गयी. युवक जेवर साफ करते-करके कुछ जेवरों को गायब करने के फिराक में था.

वहीं युवक पर ग्रामीण और महिलाओं को शक हुआ जिसके बाद युवक घबराकर भागने लगा. ग्रामीणों और महिलाओं ने युवक को पकड़ लांजी थाने पुलिस के हवाले कर दिया. इसी बीच युवक ने अपने बचाव में बर्तन साफ करने वाले एसिड से रहवासियों पर अटैक कर दिया, जिसमें दो महिलाएं झुलस गयी.

आरोपी युवक चोरी के वारदात को अंजाम देने की बात से साफ इंकार कर रहा है. पुलिस ने युवक के पास रखे कैमिकल व अन्य सामानों को जब्त कर पुछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा जिले से 4-5 युवक जिले में घूमकर सोने-चांदी के बर्तन चमकाने का काम करते है.

Intro:जिले में सोने चांदी के बर्तन साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय
ग्रामिणो ने एक युवक को ठगी करने के पहले ही पकङकर किया पुलिस के हवाले,ग्रामिणो से बचने के फिराक में किया एसीड अटैक,2 महिलाएं घायल,लांजी पुलिस जांच में जुटी..

बालाघाट। बालाघाट में इन दिनो ग्रामिण क्षेत्रो में सोने चांदी के जेवर और बर्तन साफ करने के नाम पर कीमती जेवरो को साफ करते करते हाथ साफ करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये है...ऐसा ही एक मामला लांजी थाना क्षेत्र में आया है..जहां पर एक युवक द्वारा ग्राम कारंजा में सोने चांदी के जेवर व बर्तन साफ करते करते गायब करने के फि्राक में था लेकिन ग्रामिण समझ गये और उस युवक को महिलाओ ने पकङ लिया.. तभी जालसाज युवक ने ग्रामिणो से बचने के लिये बर्तन साफ करने वाले एसिड से अटैक कर दिया जिसमें दो महिलाएं झुलस गयी ...बताया जाता है कि यह युवक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है..जो अपना नाम मो.जाफरान अली बता रहा है..हालाकि ग्रामिणो में युवक को पकङ कर लांजी थाने पुलिस के हवाले कर दिया है...बरहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है....
Body:जिले के कई ग्रामिण इलाकों में ऐसे गिरोह सक्रिय हो गये है जो भोले भाले ग्रामिमो को सोने चांदी के जेवर बर्तन साफ करने के बहाने फसाते है और जेवर साफ करते करते हाथ की कलाकारी दिखाते हुये कीमती जेवर लेकर फरार हो जाते है...फिर भी लोग ऐसे लोगो के झांसे में आ जाते है लांजी के करांजा मेंं रहने वाले भरत लाल बिसेन के साथ हुआ जब एक युवक जो अपना नाम जाफरान अली बताया कि उसके पास ऐसा एक पाउडर है जिससे सोने चांदी के बरतन जेवर साफ होकर चमक जाते है..और घर में रखे सोने चांदी के जेवर और बर्तन साफ कर चमकाने की बात कही..तो घर की महिलाएं जेवर बर्तन लेकर आ गयी वह य़ुवक जेवर साफ करते करके कुछ जेवरो को रखने का प्रयास किया तभी ग्रामिमो को शक हुआ..तो जब उस युवक से पुछताथ किया गया तो वह सपकपा गया और धबराकर भागने लगा...ग्रामिणो द्वारा उस युवक को पकङ लिया गया लेकिन तभी अपने पास रखे एसिड युक्त केमिकल दो महिलाओ पर फेंक कर भागने लगा...जिससे दोनो महिलाएं झुलस गय़ी...
Conclusion:
ग्रामिणो द्वारा उस युवक को पकङ कर लांजी थाना पुलिस के हवाले कर दिया...पुलिस ने उसके पास रखे केमिकल व अन्य सामानो की जप्ती बनाकर पुछताछ कर रही है...जल्द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी... बताया जाता है कि बिहार के दरभंगा जिले से4-5 युवक जिले में धूमकर सोने चांदी के बर्तन चमकाने का काम करते है...

बाईट- शशिकला बिसेन पीङित
बाईट-मो.जाफरान अली बिहार से आया युवक
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Jul 21, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.