ETV Bharat / state

बालाघाट: नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, हॉक फोर्स के जवानों ने की कार्रवाई - जंगल में नक्सलियों को रसद

बालाघाट में हॉक फोर्स के जवानों ने चार नक्सल समर्थक पकड़े हैं. ये चारों नक्सलियों को रसद पहुंचाने का काम करते थे.

चारों आरोपी
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:01 PM IST

बालाघाट। हॉक फोर्स के जवानों ने नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में किराना सामान, एक मोबाइल टेबलेट, प्रिंटर आदि सामान बरामद किया गया है. यह सभी डोंगरिया गांव से सटे जंगल में नक्सलियों को रसद पहुंचाने गये थे. तभी हॉक फोर्स के जवानों के हत्थे चढ़ गये.

नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

बच निकले नक्सली

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डोंगरिया गांव में यह नक्सली सीपीआई माओवादी संगठन के सक्रिय सशस्त्र नक्सली हैं. ये 8-10 नक्सली थाना लांजी के मुण्डा गांव के ब्रजलाल पन्द्रे की हत्या के प्रकरण में वांछित हैं. इनमें चार महिला नक्सली भी शामिल हैं. थाना गढी क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए डोंगरिया गांव आये हुये थे. ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर पुलिस जवानों के वाहनों में विस्फोट और घात लगाकर पुलिस जवानों की हत्या करके आर्म्स एम्युनिशन लूटने की रणनीति बना रहे थे. जिससे शासन-प्रशासन के साथ आम जनता में डर और भय का वातावरण बनाया जा सके. हालांकि सभी नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.

पकड़े गये रसद के सप्लायर

सर्चिंग करने पर चार लोग वहां पर मिले. जिनसे पुछताछ किया गया तो अपना नाम सोनसिंह गोंण्ड, धरमूसिंह बैगा, बंसत अहीर और सुन्दरसिंह बैगा बताया. हॉक फोर्स गढ़ी द्वारा इन सभी को पकड़ लिया गया. उनके कब्जे से सैमसंग कम्पनी का एक टैबलेट, एक पुराना रेडियो, प्रिंटर की इंक, दवाईयं सहित रोडमर्रा की जरूरत का सामान बरामद किया गया.

नक्सल समर्थक हैं चारों आरोपी

पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि चारों नक्सल समर्थकों से पूछताछ करने पर उन्होंने प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों का समर्थन करने साथ ही उनकी गतिविधियों को बढ़ावा और विस्तार देने के लिए उक्त सामग्री देने की बात स्वीकारी. पकड़े गये नक्सल समर्थकों ने बताया कि माओवादी नक्सली टैबलेट, प्रिंटर, इंक और कागज का उपयोग माओवादी संगठन के विस्तार तथा प्रचार-प्रसार के लिये करते हैं.

बालाघाट। हॉक फोर्स के जवानों ने नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में किराना सामान, एक मोबाइल टेबलेट, प्रिंटर आदि सामान बरामद किया गया है. यह सभी डोंगरिया गांव से सटे जंगल में नक्सलियों को रसद पहुंचाने गये थे. तभी हॉक फोर्स के जवानों के हत्थे चढ़ गये.

नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

बच निकले नक्सली

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डोंगरिया गांव में यह नक्सली सीपीआई माओवादी संगठन के सक्रिय सशस्त्र नक्सली हैं. ये 8-10 नक्सली थाना लांजी के मुण्डा गांव के ब्रजलाल पन्द्रे की हत्या के प्रकरण में वांछित हैं. इनमें चार महिला नक्सली भी शामिल हैं. थाना गढी क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए डोंगरिया गांव आये हुये थे. ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर पुलिस जवानों के वाहनों में विस्फोट और घात लगाकर पुलिस जवानों की हत्या करके आर्म्स एम्युनिशन लूटने की रणनीति बना रहे थे. जिससे शासन-प्रशासन के साथ आम जनता में डर और भय का वातावरण बनाया जा सके. हालांकि सभी नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.

पकड़े गये रसद के सप्लायर

सर्चिंग करने पर चार लोग वहां पर मिले. जिनसे पुछताछ किया गया तो अपना नाम सोनसिंह गोंण्ड, धरमूसिंह बैगा, बंसत अहीर और सुन्दरसिंह बैगा बताया. हॉक फोर्स गढ़ी द्वारा इन सभी को पकड़ लिया गया. उनके कब्जे से सैमसंग कम्पनी का एक टैबलेट, एक पुराना रेडियो, प्रिंटर की इंक, दवाईयं सहित रोडमर्रा की जरूरत का सामान बरामद किया गया.

नक्सल समर्थक हैं चारों आरोपी

पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि चारों नक्सल समर्थकों से पूछताछ करने पर उन्होंने प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों का समर्थन करने साथ ही उनकी गतिविधियों को बढ़ावा और विस्तार देने के लिए उक्त सामग्री देने की बात स्वीकारी. पकड़े गये नक्सल समर्थकों ने बताया कि माओवादी नक्सली टैबलेट, प्रिंटर, इंक और कागज का उपयोग माओवादी संगठन के विस्तार तथा प्रचार-प्रसार के लिये करते हैं.

Intro:बालाघाट। बालाघाट के गढी थाने में पदस्थ हॉक फोर्स के जवानो को उस समय बङी सफलता हाथ लगी जब नक्सलियो को रसद पहुंचाने का कार्य करने वाले 4 नक्सली समर्थको को गिरफ्तार किया गया...गौरतलब है कि यह सभी नक्सली समर्थक उस समय पकङे गये जब ग्राम डोंगरिया से सटे जंगल में दर्जन भर से ज्यादा हथियार बंद महिला पुरुष नक्सली ग्रामिणो के साथ मिटिंग कर रहै थे...और वहां पर इनके द्वारा रसद पहुंचाने सभी नक्सली समर्थक गये हुये है...बताया जाता है कि इनके पास से भारी मात्रा में किराना सामान,एक मोबाईल टेबलेट,प्रिंटर आदि बरामद किया गया है।
Body:बालाघाट पुलिस को आज मुखबिरो से सूचना मिली कि गढी थाने के ग्राम डोंगरिया सटे जंगल में दर्जन भर हथियार बंद नक्सली ग्रामिणो के साथ मिटिंग कर रहै है..इस सूचना पर हॉक फोर्स की टीम को मौके पर रवाना किया गया....हॉक फोर्स की टीम ग्राम डोंगरिया के बैगा टोला पहुंचे ही थे कि देखा कि 10-12 महिला पुरुष हथियार बंद नक्सली ग्रामिणो के साथ मिटिंग कर रहै है....पुलिस द्वारा नक्सलियो को सरेंडर करने कहा गया लेकिन नक्सली सेरेंडर न करते हुये अंधेर व धने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गये...वही सर्चिंग करने पर चार लोग वहां पर मिले..जिनसे पुछताछ किया गया तो अपना नाम सोनसिंह गोंण्ड , धरमूसिंह बैगा ,. बंसत अहीर , सुन्दरसिंह बैगा बताया ....हाॅक फोर्स गढी द्वारा इन सभी को पकड लिया गया एवं उनके कब्जे से सैमसंग कम्पनी का एक टैबलेट मय चार्जर के, एक पुराना रेडियों, प्रिंटर की इंक, दवाईयाॅ तथा कोरे कागज, पेन एवं खानपान की सामग्री चाॅवल, दाल, शक्कर, चायपत्ती, कोलगेट, टूथपेस्ट, तेल, नमक, मिर्च, मशाले इत्यादि सामान बरामद किया गया।
Conclusion:पुलिस के आला अधिकारी का कहना है कि सभी ग्रामीणों से पूछताॅछ करने पर उन्होने प्रतिबंधित माओवादी नक्सली का समर्थन करने तथा जानते समझते हुये उनकी गतिविधियों को बढावा और विस्तार देने के लिए उक्त सामग्री देना स्वीकार किया तथा बताया कि माओवादी नक्सली टैबलेट, प्रिंटर, इंक एवं कागज का उपयोग माओवादी संगठन के विस्तार तथा प्रचार-प्रसार के लिये करते है उनके खानपान के लिये लाया गया सामान उन्होने पैसा लेकर बाजार से खरीदकर नक्सलियों के भरण पोषण के लिए लाये है।

बालाघाट पुलिस के आळा अधिकारी की माने तो ग्राम डोंगरिया में यह नक्सली सी0पी0आई0 माओवादी संगठन के सक्रिय सशस्त्र तथा थाना लांजी के ग्राम मुण्डा के ब्रजलाल पन्द्रे की हत्या के प्रकरण में वांछित 8-10 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली थे... जिनमें 04 महिला नक्सली भी सम्मिलित है, थाना गढी क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए ग्राम डोंगरिया आये हुये है ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर, पुलिस जवानों के वाहनों में विस्फोट, तथा घात लगाकर पुलिस जवानों की हत्या करने वं आम्र्स एम्युनेशन लूटकर पुलिस सहित शासन-प्रशासन एवं आम जनता में डर एवं भय का वातावरण बनाने की रणनीति बना रहे है। हालाकि यह सभी हार्ड कोर नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये...
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.