बालाघाट। जिले के वारासिवनी पुलिस ने एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपियों द्वारा 6 महीने पहले दिवाली के दिन 27 अक्टूबर 2019 की रात जब नाबालिग घर मे अकेली थी, जबरन घर में घुसकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता को घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
तीन दिन पहले पीड़िता की मां ने बेटी के गर्भवती होने के लक्षण देखकर जब पूछा, तब उसने पूरी घटना बताई. जिसके बाद 28 अप्रैल को पीड़िता की मां ने डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी, पीड़ित नाबलिग की शिकायत पर वारासिवनी पुलिस द्वारा 4 नामजद आरोपियों नवीन कुमले, डंडू उर्फ रामचरण पंचेश्वर, छोटू उर्फ अविनाश भोंडे और विनोद गजबे के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई.
तुमाड़ी-कोपे के जंगल से एवं टेकाड़ी गांव से गिरफ्तार किए गए आरोपी
घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश द्वारा उपनिरीक्षक प्रीति सिंगोतिया के नेतृत्व में अलग- अलग पुलिस टीम भेजकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, इसी बीच शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम तुमाड़ी व कोपे के बीच जंगल से आरोपी नवीन कुमले, डंडू ,छोटू को और विनोद गजबे को ग्राम टेकाडी स्थित उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.