बालघाट। पूरे विश्व में महामारी का रुप ले चुका कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सहित आवागमन के साधन बंद हैं. मजबूर मजदूरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपने घर की ओर पलायन कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को देखते हुए लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने मजदूरों को घरों तक पहुंचाने सहित 11 मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
पूर्व विधायक का कहना है कि जब तक देश में फंसे 60 करोड़ मजदूरों को सरकार घर नहीं पहुंचा देती, तब तक अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे मजदूरों से अपील की है कि 1 मई 2020 को मजदूर दिवस है. इस दिन सभी थाली, घंटी, शंख बजाकर अपने घर पहुंचने की मांग करें.
मध्य प्रदेश के 51 जिलों सहित बालाघाट जिले के 8 लाख 50 हजार मजदूर और लांजी विधानसभा क्षेत्र के 80 हजार मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीन के वुहान शहर में फंसे लोगों को भारत सरकार ने विशेष विमान से बुला लिया गया, लेकिन अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को अपने घर सरकार नहीं पहुंचा पा रही है.
किशोर समरीते ने कहा कि सरकार द्वारा दिल्ली में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे संसद भवन का काम रोक कर उन पैसो का उपयोग गरीबों के लिए करें. भारत सरकार चीन से समस्त राजनायिक रिश्ते खत्म कर दिल्ली के चीनी दूतावास को खाली करवाना सहित कोरोना से हुई मौतों का मुआवजा चीन से वसूल करें.