बालाघाट। जिले में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वेनगंगा नदी और बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के गई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. कई क्षेत्रों का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. वहीं सैकड़ो घरों में पानी भरने से लोग बाढ़ के पानी मे फंस गए. जिनको एसडीआरएफ और होमगार्ड्स की रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
बालाघाट कट्रोल रूम से EOC को सूचना मिली थी कि भरवेली थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के नाले का जलस्तर बढ़ने से सात-आठ घरों में 25 लोग फंस गए हैं. जिसके तत्काल बाद बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर चार घंटे की मेहनत के बाद सभी 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बारिश से गिरे कई मकान
इसके अलावा जिले के बैहर, परसवाड़ा, गढ़ी के ग्रामीण अंचलों में भी भारी बारिश से कई मकान गिरने की खबरें सामने आई हैं. जबकि बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. बता दें कि भीमगढ़ बांध से आज सुबह 8 बजे दो लाख बीस हजार क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है. इसके देर शाम तक बालाघाट पहुंचने की संभावना है. लेकिन लगातार बारिश से सुबह से ही वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया और जिसके अभी और बढ़ने की संभावना है.