बालाघाट। वारासिवनी पुलिस थाने के पुराने भवन के पीछे स्थित झाड़ियों में दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. हालांकि जब तक फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, तब तक थाना परिसर में लाखों रुपये के जब्त वाहन जलकर खाक हो गयी.
इस आगजनी पर थाने के पास स्थित गैरेज के संचालक अंसार भाई ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे उन्होंने अचानक थाने के पीछे से आग की लपटें उठते देखा. आग की लपटें देख उन्होंने तत्काल पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझाई . इस घटना में थाने के पीछे रखे जब्त के कुछ वाहन भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए.
बता दें कि इस आगजनी स्थल से मात्र कुछ कदम की दूरी पर ही पुलिस क्वार्टर बने हुए हैं जहां पर पुलिसकर्मियों के परिजन निवास करते हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि रोड से लगे होने के कारण किसी अज्ञात लोगों द्वारा बीडी सिगरेट पीकर या माचिस की तीली फेंक दिया होगा जिससे आग लग गयी थी. हालांकि समय रहते आग बुझा दिया गया.