बालाघाट। जिले के गढ़ी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुगांव में एक पिता के हाथों बेटे की हत्या हो गई, जिसकी वजह कोरोना संक्रमण की आशंका बताया जा रहा है.
बता दें की मृतक टेकचंद पंचतिलक के भाई रूपचंद ने बताया की उनका बड़ा भाई फरवरी माह में मजदूरी करने सिकंदराबाद गया था और लॉकडाउन लागू होने के बाद ये अपने साथी मजदूरों के साथ एक हफ्ता पहले पैदल ही वहां से रवाना हुआ था. वही तहसील बैहर पहुंचने पर इन्हें एक दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया फिर ग्राम पंचायत कुगांव में दो दिन रखा गया, तीसरे दिन सभी को होम क्वॉरेंटाइन कहकर घर भेज दिया गया.
टेकचंद जब घर आया तो पिता भीमालाल ने कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते उसे यह कहकर घर में नहीं आने दिया की तुम अभी कुछ दिन और गावं के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहो और इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया. जहां पहले टेकचंद ने पास पड़े डंडे से पिता पर हमला किया, फिर पिता भीमा ने आत्मरक्षा में उससे डंडा छीनकर टेकचंद के सिर पर वार कर दिया. जिससे टेकचंद बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिले के बैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मेरावी ने बताया की किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था और इसी बीच पिता ने ही पुत्र की हत्या कर दी. जिसपर मामला दर्ज कर पिता को गिरफ़्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है.