अशोकनगर। शहर के खाद्य विपणन केंद्र पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. देर रात से अपने-अपने गांवों से आए किसान कई घंटों से लाइन में लगे हुए हैं. इसके बाद भी उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
प्रदेशभर में खाद की किल्लत मची हुई है. ऐसे में किसानों को खाद लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है, जबकि कई किसानों को खाद नहीं मिलने के कारण वापस लौटना पड़ता है. लंबे संघर्ष के बाद किसानों को केवल 4 बोरी यूरिया ही उपलब्ध हो पा रही है.
किसानों का आरोप है कि लगातार खाद की कालाबाजारी विभाग के अधिकारी कर रहें हैं, जबकि पिछले वर्ष 7 हजार मीट्रिक टन खाद जिले भर में वितरित किया गया था, लेकिन इस बार 12 हजार मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है. इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है. वहीं प्रशासन पर्याप्त खाद होने का दावा तो कर रहा है, लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.