बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें जिले का परीक्षा परिणाम 70.85 प्रतिशत है. जिले के छात्रों का परीक्षा परिणाम 66.49 प्रतिशत और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 74.49 प्रतिशत है. यह परीक्षा परिणाम गत सत्र 2019 से 8.42 प्रतिशत अधिक है. जिले में कुल 23711 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें से 23450 विद्यार्थी उत्तीर्ण हैं.
बालाघाट में प्रथम श्रेणी में 10,451 द्वितीय श्रेणी में 6,080 और तृतीय श्रेणी में 82 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 3236 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई है. राज्य का परीक्षा परिणाम 63 प्रतिशत और संभाग का परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत रहा. जिले का परीक्षा परिणाम जबलपुर संभाग में सबसे अधिक है और प्रदेश में जिले का परिणाम सातवें स्थान पर है. प्रदेश की मेरिट सूची में 5 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है.
इन छात्रों ने किया कमाल
इनमें 5 वें स्थान पर कुमारी शैली शरणागत पिता रामलाल शरणागत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, 8वें स्थान पर हेमंप्रकाश लिल्हारे पिता राजकुमार लिल्हारे शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा, 9वें स्थान पर कुमारी भोमिका परिहार पिता चेतनप्रसाद परिहार, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, 10वें स्थान पर कुमारी पायल चिखले पिता राजकुमार चिखले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेरी और 10वें स्थान पर कुमारी दिव्या कुटारिया पिता रूपलाल कुटारिया शासकीय हाईस्कूल रिसेवाड़ा शामिल हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने की तारीफ
इस प्रकार कटंगी के 02 छात्र, रिसेवाडा (लांजी) के 02 छात्र और मनेरी (लांजी) के 01 छात्र ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवाविंत किया है. समस्त प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के कठिन परिश्रम के कारण ही परीक्षा परिणाम उन्नत हो सका है. इसके लिए प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालकों के प्रति जिला शिक्षा अधिकारी ने आभार व्यक्त किया गया है.
वहीं कलेक्टर दीपक आर्य और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह द्वारा जिले में परीक्षा परिणाम बढाने के लिए की गई नवाचारी गतिविधियों के फलस्वरूप कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने में मदद मिली है. जिला शिक्षा अधिकारी आरके लटारे ने इसके लिए कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया है.