ETV Bharat / state

EOW Raid Balaghat : EOW ने तहसीलदार के रीडर को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

EOW जबलपुर की टीम ने लालबर्रा तहसीलदार के रीडर सहायक को 35 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी एक व्यक्ति से खसरे से उसके भागीदारों के नाम हटाने के लिए रुपए की मांग कर रहा था. डीएसपी ईओडब्ल्यू मनजीत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई विवेकानंद कॉलोनी बालाघाट निवासी अरुण जेठवा की शिकायत पर की गई है. (EOW caught Tehsildar reader in bribe) (Eow raid in Balaghat district)

EOW caught reader taking 35 thousand bribe
EOW ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते पकड़ा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:40 PM IST

बालाघाट। फिरयादी अरुण जेठवा ने शिकायत की थी कि उसकी टाइल्स फैक्ट्री की जमीन के खसरे से उसके भागीदारों के नाम हटाने के लिए लालबर्रा तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र हरिनखेडे रुपयों की मांग कर रहा है. इसमें आरोपी ने पीड़ित से 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. इसका ₹40000 में सौदा तय हुआ था. आरोपी ने 15 जून को पीड़ित से 5000 की रिश्वत ली थी, लेकिन रविवार को रिश्वत की बची हुई राशि यानी कि ₹35000 लेते हुए रीडर पैमेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

EOW caught reader taking 35 thousand bribe
EOW ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते पकड़ा

Shivpuri Accident: बेटी की डोली से पहले उठी मां की अर्थी, शादी में जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

ईओडब्ल्यू की टीम ने तहसीलदार से की पूछताछ : फरियादी अरुण जेठवा की फैक्ट्री है बंद हो चुकी है. फैक्ट्री के चार भागीदार थे, जो अब अलग हो चुके हैं. आवेदक ने वर्ष 2021 में नामांतरण के लिए आवेदन किया था. इस मामले में ईओडब्ल्यू टीम ने लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन से भी पूछताछ की है. कार्रवाई के दौरान टीम में उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक प्रेरणा पांडे, निरीक्षक शशि कला मस्कूले, निरीक्षक महेंद्र मर्सकोले और उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला शामिल रहे. (EOW caught Tehsildar reader in bribe) (Eow raid in Balaghat district)

बालाघाट। फिरयादी अरुण जेठवा ने शिकायत की थी कि उसकी टाइल्स फैक्ट्री की जमीन के खसरे से उसके भागीदारों के नाम हटाने के लिए लालबर्रा तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र हरिनखेडे रुपयों की मांग कर रहा है. इसमें आरोपी ने पीड़ित से 50 हजार रिश्वत की मांग की थी. इसका ₹40000 में सौदा तय हुआ था. आरोपी ने 15 जून को पीड़ित से 5000 की रिश्वत ली थी, लेकिन रविवार को रिश्वत की बची हुई राशि यानी कि ₹35000 लेते हुए रीडर पैमेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

EOW caught reader taking 35 thousand bribe
EOW ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते पकड़ा

Shivpuri Accident: बेटी की डोली से पहले उठी मां की अर्थी, शादी में जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत

ईओडब्ल्यू की टीम ने तहसीलदार से की पूछताछ : फरियादी अरुण जेठवा की फैक्ट्री है बंद हो चुकी है. फैक्ट्री के चार भागीदार थे, जो अब अलग हो चुके हैं. आवेदक ने वर्ष 2021 में नामांतरण के लिए आवेदन किया था. इस मामले में ईओडब्ल्यू टीम ने लालबर्रा तहसीलदार रामबाबू देवांगन से भी पूछताछ की है. कार्रवाई के दौरान टीम में उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक प्रेरणा पांडे, निरीक्षक शशि कला मस्कूले, निरीक्षक महेंद्र मर्सकोले और उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला शामिल रहे. (EOW caught Tehsildar reader in bribe) (Eow raid in Balaghat district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.