बालाघाट। वारासिवनी में लापरवाही से ट्रक चलाते एक ड्राइवर को पुलिस ने रुकवाया. ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. जहां उसका ट्रक रास्ते से गुजर रहे स्कूली बच्चों पर चढ़ते-चढ़ते बचा. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से ट्रक रुकवाया.
ट्रक चालक ने पास ही लगे एसबीआई के एटीएम बोर्ड को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे लगे शासकीय हैंडपंप को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे हैंडपंप जड़ से उखड़ गया. इसके बाद ट्रक किराना स्टोर्स में टक्कर मारते हुए नाली में जा फंसा. ट्रक की टक्कर से किराना व्यापारी को 30 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा हैं.
हालांकि किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. घटना के बाद आक्रोशित लोंगो ने जब ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा तो ड्राइवर शराब के नशे था. ऐसे में लोगों ड्राइवर की पिटाई भी कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर को लोगों से छुड़ाया