बालाघाट। जिले के धापेवाड़ा गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब रेत को लेकर रेत ठेकेदार और ग्रामीण आमने-सामने आ गए. दोनों ही पक्ष रेत पर अपना अधिकार बता रहे थे. इस दौरान ग्रामीण और ठेकेदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियों से एक दूसरे पर हमला करने लगे.
ठेकेदार को रेत मिलने के बाद वे उसका उठाव करने वाले थे. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने बीती रात में डंपर के माध्यम से उठाव कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही ठेकेदार अपनी साथियों के साथ ग्राम धापेवाड़ा पहुंच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी और पत्थर लेकर पहुंच गये और विरोध करने लगे.