ETV Bharat / state

रेत को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों में विवाद, जमकर चलीं लाठियां

जिले में ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच रेत को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थर और लाठियों से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया.

रेत को लेकर विवाद
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 3:05 PM IST

बालाघाट। जिले के धापेवाड़ा गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब रेत को लेकर रेत ठेकेदार और ग्रामीण आमने-सामने आ गए. दोनों ही पक्ष रेत पर अपना अधिकार बता रहे थे. इस दौरान ग्रामीण और ठेकेदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियों से एक दूसरे पर हमला करने लगे.


ठेकेदार को रेत मिलने के बाद वे उसका उठाव करने वाले थे. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने बीती रात में डंपर के माध्यम से उठाव कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही ठेकेदार अपनी साथियों के साथ ग्राम धापेवाड़ा पहुंच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी और पत्थर लेकर पहुंच गये और विरोध करने लगे.

रेत को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों में विवाद
वहीं सूचना मिलते ही तहसीलदार, खनिज अधिकारी, कोतवाली और नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जिसमें ठेकेदार ने अज्ञात ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीण चाहते थे कि उनके डंप को खनिज विभाग उन्हें ही सौंपे और इसके लिये नियत जुर्माना या शुल्क जमा करा ले.

बालाघाट। जिले के धापेवाड़ा गांव में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब रेत को लेकर रेत ठेकेदार और ग्रामीण आमने-सामने आ गए. दोनों ही पक्ष रेत पर अपना अधिकार बता रहे थे. इस दौरान ग्रामीण और ठेकेदार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियों से एक दूसरे पर हमला करने लगे.


ठेकेदार को रेत मिलने के बाद वे उसका उठाव करने वाले थे. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने बीती रात में डंपर के माध्यम से उठाव कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही ठेकेदार अपनी साथियों के साथ ग्राम धापेवाड़ा पहुंच गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी और पत्थर लेकर पहुंच गये और विरोध करने लगे.

रेत को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों में विवाद
वहीं सूचना मिलते ही तहसीलदार, खनिज अधिकारी, कोतवाली और नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जिसमें ठेकेदार ने अज्ञात ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीण चाहते थे कि उनके डंप को खनिज विभाग उन्हें ही सौंपे और इसके लिये नियत जुर्माना या शुल्क जमा करा ले.
Intro:बालाघाट।बालाघाट के ग्राम धापेवाङा में आज उस समय तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी जब रेत निकासी की बात को लेकर रेत ठेकेदार व ग्रामिण आमने सामने आ गये.....दोनो ही पक्षो के मध्य विवाद इतना बढा कि पत्थर लठ्ठ टंगिया से एक दुसरे पर हमला करने लगे...हालाकि इस विवाद मेंं किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है नहींं तो बङा हाँदसा हो सकता था....गौरतलब है कि यह तनाव रेत के अवैध डम्प को खनिज विभाग द्वारा रेत ठेकेदार को नीलामी में देने के बाद तनाव स्थिति बन गया... जब ठेकेदार अपनी रेत भरने जेसीबी डंफर लेकर मौके पर पहुंचा व डम्पर के माध्यम से रेत का उठाव करने लगे... और जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.....विवाद बढते देख आनन फानन में कोतवाली पुलिस के साथ ही प्रशासनिक आला अधिकारियो को इसकी सूचना दी गयी..मामले की गंभीरता को देखते हुये तहसीलदार,खनिज अधिकारी,कोतवाली व नवेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया....वहीं रेत ठेकेदार रेत की निकासी ग्राम घापेवाङा से किया....इस पुरे मामले में अपनी जान बचाने के लिये रेत ठेकेदारो द्वारा फायरिंग करने की भी अफवाह उङती रही है..लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत नहींंमिले....

Body:प्रदेश सरकार के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के गृह जिला बालाघाट के ग्राम धापेवाड़ा में रेत निकासी को लेकर ऐसा विवाद उपजा की रेत ठेकेदार और ग्रामीण आमने-सामने हो गये। जिसके चलते दोनों पक्ष में जमकर तनाव व मारपीट की घटना हो गई। यदि सुत्रों की माने तो अपने बचाव के लिये रेत कोरोबारियो द्वारा पिस्टल द्वारा हवाई पायर करने की भी अफवाह चल रही हैं। गौरतलब है कि यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धापेवाड़ा से जुड़ा है। जहां पर जन्माष्टमी के दिन भारी तनाव का माहौल बन गया। यह तनाव रेत के अवैध डम्प को खनिज विभाग द्वारा रेत ठेकेदार के सुर्पदनामें में देने के बाद तब निर्मित्त हो गया जब ठेकेदार अपनी मशीनरी से डम्पर के माध्यम से रेत का उठाव कर रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और यह विरोध इतना बढ़ा की लाठी, पत्थर व जिसके पास जो मिला वह चल गया। अफवाहों पर गौर करें तो यहां पर हवा में फायर होने की भी अटकलें रही। गोली चलने की खबर के बाद भारी पुलिस बल तैनाती मौके पर कर दिया गया। कोतवाली के साथ ग्रामीण थाना की पुलिस और राजस्व विभाग से तहसीलदार रामबाबू देवांगन,खनिज अधिकारी सोहन सलामे और अन्य अमला मौके पर पहुंचें। जिनकी मौजूदगी के बाद ठेकेदार को रेत निकालने की सुविधा प्रदान की गई। जानकारी मिलने के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी पहुंचें। जिन्होने ठेकेदार को रेत का उठाव नहीं करने की समझाइश देकर मामले को शांत कराया। हालांकि रेत रेत ठेकेदार की ओर से पुलिस में कुछ ग्रामिणो के खिलाफ हमला करने का आवेदन दिया गया हैं।


ग्राम धापेवाड़ा के पास से बहने वाली बैनगंगा नदी से वहां के ग्रामीणों ने रेत की निकासी कर बारिश के पूर्व अवैध डम्प किया हुआ था। यह उन ग्रामीणों ने अवैध डम्प किया था जिनके पास ट्रेक्टर हैं और रेत के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। इस रेत के भंडारण को लेकर पिछले दिनों कलेक्टर से शिकायत के पश्चात राजस्व और खनिज विभाग ने छापामार कार्यवाही कर जप्त कर लिया हैं। जिसमें कुछ डम्प को ग्राम पंचायत धापेवाड़ा को निर्माण कार्यो के लिये प्रदाय कर दिया गया और अधिकांश डम्प को खनिज विभाग ने बाद में निकट के ठेकेदार को यह डम्प सुपुर्दनामा में दे दिया। जिसकी उसे नियत राशि भी जमा करा ली हैं। गायखुरी में शेवेंद्र परिहार का रेत घाट स्वीकृत हैं। परिहार को धापेवाड़ा की जप्त रेत को खनिज विभाग ने सुपुर्द में देकर उसके नियत राशि जमा कराकर रायल्टी जारी कर दी हैं। लेकिन इस रेत को ठेकेदार को देने का ग्रामीणों की ओर से विरोध किया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि शासन या प्रशासन की नीति में ऐसा कहां प्रावधान हैं कि वह निकट के किसी ठेकेदार को ही उसके सुपुर्दनामे में देकर नियत राशि जमा करा लेवें। ग्रामीण चाहते थे कि उनके डम्प को खनिज विभाग उन्हें ही सौंपे और इसके लिये नियत जुर्माना या शुल्क जमा करा लेवें।


गौरतलब है कि ग्राम धापेवाड़ा में ठेकेदार को रेत मिलने के बाद वह उसका उठाव करने वाले थे। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने बीती रात में डम्पर के माध्यम से आधा दर्जन की संख्या में ट्रीप कराकर उसे उठाव कर लिया। जब इसकी भनक जैसे ही ठेकेदार को लगी तो वह आज वह अपनी टीम के साथ ग्राम धापेवाड़ा पहुच गये।जैसीबी की सहायता से डंफर मेंं रेत भर कर निकालने लगे ...और यह बात जैसे ही ग्रामिणो को लगी वैसे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये। और ठेकेदार व ग्रामीणों के बीच रेत के उठाव को लेकर विवाद निर्मित्त हो गया। ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी रेत उन्हें सुपुर्द किया जाये और ठेकेदार ऐसा नही होने देना चाहते थे। इसी के चलते विवाद आगे बढ़ा और ग्रामीणों के साथ मारपीट की स्थिति बन गई। चर्चा हैं कि बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी व पत्थर लेकर पहुंच गये और विवाद करने उतारू हो गये थे।अफवाहों का बाजार यह भी गर्म था कि ग्रामिणो के बीच धिरते रेत ठेकेदारो ने अपने पास रखे पिस्टल से हवाई फायर कर अपनी जान बचाई...।

Conclusion:रेत निकासी को लेकर विवाद बढते देख रेत ठेकेदारो ने कोतवाली पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी जिसके बाद मोके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामिण नहीं माने ..उसके बाद तहसीलदार व खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाईस दी....उसके बाद ग्रामिण किसी तरह माने और रेत ठेकेदार रेत की निकासी कर सके..वहीं इस मामले मेंं रेत ठेकेदार का कहना था कि ग्रामिणो द्वारा उने साथ मारपीट किया है जिसकी कोतवाली थाने मेंं शिकायत की गयी है.....वही ग्राम धापैवाङा के पूर्व सरपंच का कहना था कि ग्रामिणो व रेत ठेकेदारो के बीच रेत निकासी को लेकर विवाद हो गया था लेकिन समय रहते पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हो गय़ा है..वही खनिज के आला अधिकारी इस मामले मेंं कुछ भी कहने से इंकार करते हुये गाङी मेंं मिडिया से बचने के लिये छुपते हुये नजर आये....
बाईट-शिवेंद्र परिहार रेत ठेकेदार
बाईट - शांति लाल नगपुरे पूर्व सरपंच
बाईट-महेंद्र मसराम मिडिया से गाङी के अंदर बचते हुये
बाईट-विजय़ परस्ते थाना प्रभारी कोतवाली बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.