बालाघाट। जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, तो वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टरों के द्वारा समझाइश दी जा रही है, वहीं बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं, तो वहीं स्वास्थ विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट है.
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और मदर वार्ड व एक्सरे मशीन और कोरोना वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा की, भगवान करें ये कोरोना वार्ड अभी जिस तरह से खाली है, इसी तरह से खाली रहें, किसी को ये बीमारी न हो और ना ही किसी को कोरोना वार्ड में आने की नौबत आए.
इसके साथ ही उन्होंने बताया की, हम जिला चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर सुविधा दें सकें, इसका प्रयास करेंगे और जिस तरह की सुविधाएं प्राइवेट अस्पतालों में मिलती हैं, वो पूरी सुविधाएं जिला चिकित्सालय में हम प्रदान करेंगे. ताकि जो लोगों के दिमाग में जिला चिकित्सालय को लेकर भ्रम है वह दूर हो जाए.