ETV Bharat / state

बालाघाट: नकली डीएपी खाद खरीदने को मजबूर किसान, 100 क्विंटल नकली खाद जब्त - नकली डीएपी खाद

जिले में किसानों को दुकानदार नकली खाद बेच रहे है. मामले में गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने एजेंसी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

किसानों को बेचा जा रहा नकली डीएपी खाद
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:55 PM IST

बालाघाट। एक बार फिर किसानों को नकली खाद बीज बेचने का मामला सामने आया है. मामला परसवाड़ा और बैहर तहसील का है. कृषि विभाग के अमले ने गांव सलघट में 100 क्विंटल नकली डीएपी खाद भी जब्त किया है. इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने एजेंसी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

किसानों को बेचा जा रहा नकली डीएपी खाद

विभागीय तौर पर मिली जानकारी के मुताबकि परसवाड़ा विकासखंड के गांव कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला में कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां गुजरात की पवन फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा निर्मित आर्गेनिक प्रोम बीज किसानों को बेचते हुए पाया गया.किसानों को इस बीज को डीएपी का सबस्टिट्यूट बताया जा रहा था.

उप संचालक त्रिपाठी ने बताया कि बैहर तहसील के गांव सलघट के कृषक सुमेर सिंह के यहां से नकली डीएपी खाद100 क्विंटल की मात्रा में जब्त की गई है. नकली खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बालाघाट। एक बार फिर किसानों को नकली खाद बीज बेचने का मामला सामने आया है. मामला परसवाड़ा और बैहर तहसील का है. कृषि विभाग के अमले ने गांव सलघट में 100 क्विंटल नकली डीएपी खाद भी जब्त किया है. इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने एजेंसी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

किसानों को बेचा जा रहा नकली डीएपी खाद

विभागीय तौर पर मिली जानकारी के मुताबकि परसवाड़ा विकासखंड के गांव कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला में कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की. यहां गुजरात की पवन फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा निर्मित आर्गेनिक प्रोम बीज किसानों को बेचते हुए पाया गया.किसानों को इस बीज को डीएपी का सबस्टिट्यूट बताया जा रहा था.

उप संचालक त्रिपाठी ने बताया कि बैहर तहसील के गांव सलघट के कृषक सुमेर सिंह के यहां से नकली डीएपी खाद100 क्विंटल की मात्रा में जब्त की गई है. नकली खाद बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Intro:बालाघाट..बालाघाट जिले में किसानो को दुकानदारो द्वारा नकली खाद व बीज बेचे जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है..... बीते वर्ष जहां इसी मामले को लेकर जहां पूर्व सांसद बोधसिह भगत और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन  के बीच  सार्वजनिक मंच पर जमकर विवाद हुआ था, वही अब फिर से जिले में किसानो को नकली खाद बीज  बेचे जाने के मामले सामने आने के बाद कृषि विभाग की नींद उड़ा दी है।  परसवाड़ा एवं बैहर तहसील में नकली डीएपी खाद विक्रय का मामला सामने आने पर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश दोषी व्यक्तियों एवं एजेंसी के विरूद्ध परसवाड़ा एवं बैहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कृषि विभाग के अमले ने ग्राम सलघट में 100 क्विंटल नकली डीएपी खाद भी जप्त किया है।Body:परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गुजरात पवन फर्टिलाईजर कंपनी, जिला आनंद (गुजरात) द्वारा निर्मित्‍ आर्गेनिक प्रोम उर्वरक किसानों को विक्रय करते हुए पाया गया। किसानों को इस उर्वरक को डीएपी का सबस्टिट्यूट बताया जा रहा था। 
 विभागीय तौर पर मिली जानकारी अनुसार परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गुजरात की पवन फर्टिलाईजर कंपनी द्वारा निर्मित आर्गेनिक प्रोम उर्वरक किसानों को विक्रय करते हुए पाया गया। किसानों को इस उर्वरक को डीएपी का सबस्टिट्यूट बताया जा रहा था। यह नकली उर्वरक शानू पटेल एग्रो एजेंसी, भिकेवाड़ा के संचालक शानू पटले पटले द्वारा परमेन्द्र गौतम निवासी भोपाल एवं प्रदान समूह की करूणा हनवत ग्राम लोटमारा के माध्यम से ग्राम कनई, खर्रा, नाटा, पंडाटोला के किसानों को विक्रय किया जा रहा था। जिस पर नकली उर्वरक को जप्त कर थाना प्रभारी परसवाड़ा के सुपुर्द कर नकली उर्वरक विक्रय करने वाले लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह कार्यवाही सहायक संचालक विनय धुर्वे, नायब तहसीलदार कैलाश कनौजे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मेघदूत परते, कृषि विकास अधिकारी सुनील बागड़े एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अजीत धुर्वे द्वारा की गई है।Conclusion:उप संचालक त्रिपाठी ने बताया कि बैहर तहसील के ग्राम सलघट के कृषक सुमेर सिंह के यहां से नकली डीएपी 100 क्विंटल कृषि विकास अधिकारी प्रीति पेन्द्राम द्वारा जप्त की गई है और बैहर थाने में नकली उर्वरक विक्रय के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वही मामले में कृषि विकास अधिकारी प्रीति पेन्द्राम ने बताया कि यहां अवैध तरीके से डीएपी का सबस्टिट्यूट को भंडारित किया गया था जिसमें 100 क्विंटल माल जप्त किया गया है जिसे बैहर थाने में रखा गया है। 
बाइट प्रिती पेंद्रम कृषि विकास अधिकारी बैहर बालाघाट
बाइट राजन हवलदार परसवाड़ा थाना

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.