बालाघाट। बालाघाट जिले में लामता के मंगरा टोला में एक एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक मंगरा टोला में चमरू लाल की लाश संदिग्ध अवस्था में उसके घर के बरामदे में जमीन पर पड़ी मिली है. पुलिस एफएसएल टीम की मदद से जांच में जुट गई है, हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल की जांच में माना जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या की है.
लामता थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए लामता पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मृतक की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस भी पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद की कुछ खुलासा कर सकेगी. मामला दर्ज करने बाद पुलिस आस पास के इलाकों में पूछ ताछ कर रही है साथ ही मौका ए वारदात की तहकीकात में जुटी ताकि कुछ सबूत जुटाए जा सकें.
वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, पूरे मामले में थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल का कहना है कि मामला शुरूआती जांच में आत्महत्या का लगा रहा है.