ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रचाई शादी, कानूनी दायरे में रहने का दिया संदेश - लॉकडाउन में की शादी

बालाघाट में सोशल डिस्टेंस के साथ शादी की गई और समाज को ये संदेश दिया गया की इस समय सोशल डिस्टेंसिंग कितनी जरूरी है. सरकार के बनाए हुए नियमों का इस समय पालन करना बेहद जरूरी है.

couple got married in lockdown in Balaghat
लॉकडाउन में रचाई शादी
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:23 PM IST

बालाघाट। कोरोना संकट काल में देशभर से कई ऐसे संदेश सामने आ रहे है, जो वाकी में हमें इन परिस्थितियों में भी अच्छे से जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोना वॉरियर्स अपनी जान दाव पर लगा कर देश की सेवा में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में परोपकारी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसके अलावा इन सभी के प्रयासों पर पानी न फिरे इसलिए लोग कई तरह से जागरुकता का संदेश दे रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है बालाघाट से जहां एक नव दंपति ने सोशल डिस्टेंस के साथ शादी कर लॉकडाउन के पालन का संदेश दिया.

कानूनी दायरे में रहने का संदेश

नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले दीपक नामदेव ने बताया की शादी पहले ही फिक्स हो गयी थी और जो यह विवाह संस्कार होता है उसे बार-बार टाला भी नहीं जा सकता, इसलिए सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद दोनों परिवारों ने विवाह करने की फैसला किया और इसके लिए मण्डला और बालाघाट प्रशासन से अनुमति मांगी गई और समय से उनकी अनुमति मिल जाने के कारण ही कार्यक्रम हो पाया.

couple got married in lockdown in Balaghat
लॉकडाउन में रचाई शादी

दीपक को इस बात का मलाल जरूर रहा की परिवार और रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं नहीं हो पाए, लेकिन इन्होंने कहा की सभी लोग गाइडलाइन में चले और नियमों का पालन करें हम सुरिक्षत तो देश सुरक्षित. उन्होंने कहा की यह शादी समाज के लिए संदेश भी है ऐसे ही अगर सादगी से शादी होने लगे तो लड़कियों के मां बाप को परेशानी नहीं होगी. क्योंकि जिनके पास रहता है वो तो अच्छा सब कुछ कर सकता पर जिन लड़कियों के माता पिता के पास ज्यादा कुछ नहीं वही जानते हैं कि आज के परिवेश में कैसे व्यवस्था करें.

बालाघाट। कोरोना संकट काल में देशभर से कई ऐसे संदेश सामने आ रहे है, जो वाकी में हमें इन परिस्थितियों में भी अच्छे से जीवन जीने का संदेश दे रहे हैं. जहां एक तरफ कोरोना वॉरियर्स अपनी जान दाव पर लगा कर देश की सेवा में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में परोपकारी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसके अलावा इन सभी के प्रयासों पर पानी न फिरे इसलिए लोग कई तरह से जागरुकता का संदेश दे रहे हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है बालाघाट से जहां एक नव दंपति ने सोशल डिस्टेंस के साथ शादी कर लॉकडाउन के पालन का संदेश दिया.

कानूनी दायरे में रहने का संदेश

नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले दीपक नामदेव ने बताया की शादी पहले ही फिक्स हो गयी थी और जो यह विवाह संस्कार होता है उसे बार-बार टाला भी नहीं जा सकता, इसलिए सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद दोनों परिवारों ने विवाह करने की फैसला किया और इसके लिए मण्डला और बालाघाट प्रशासन से अनुमति मांगी गई और समय से उनकी अनुमति मिल जाने के कारण ही कार्यक्रम हो पाया.

couple got married in lockdown in Balaghat
लॉकडाउन में रचाई शादी

दीपक को इस बात का मलाल जरूर रहा की परिवार और रिश्तेदार शादी में शामिल नहीं नहीं हो पाए, लेकिन इन्होंने कहा की सभी लोग गाइडलाइन में चले और नियमों का पालन करें हम सुरिक्षत तो देश सुरक्षित. उन्होंने कहा की यह शादी समाज के लिए संदेश भी है ऐसे ही अगर सादगी से शादी होने लगे तो लड़कियों के मां बाप को परेशानी नहीं होगी. क्योंकि जिनके पास रहता है वो तो अच्छा सब कुछ कर सकता पर जिन लड़कियों के माता पिता के पास ज्यादा कुछ नहीं वही जानते हैं कि आज के परिवेश में कैसे व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.