ETV Bharat / state

बालाघाट में कोरोना का कहर: एक ही दिन में तीन की मौत

बालाघाट में कोरोना से पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 165 हो गई. प्रशासन ने रात नौ बजे के बाद दुकानें बंद कराने के आदेश दिए.

Corona havoc in Balaghat, 3 killed in a single day
बालाघाट में कोरोना का कहर, एक ही दिन में तीन मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:19 AM IST

बालाघाट। जिले में बीते 12 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित महिला और एक वृद्ध की मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों की उम्र 50 से ऊपर थी. पुलिसकर्मी को टाइफाइड था, जिसे कोरोना के लक्षण के बाद भर्ती कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी. जिनका ऑक्सीजन लेबल कम था. जिनकी गुरूवार की शाम मौत हो गई. जबकि नगरीय क्षेत्र की निवासी महिला 62 वर्षीय थी, जो स्टेबल थी लेकिन एकाएक उनकी सुबह मौत हो गई. 65 वर्षीय वृद्ध का नागपुर में किडनी पेंशेंट होने से इलाज चल रहा था. जिसके परिजन उसे भर्ती कराकर चले गये थे. जिसकी दोपहर मौत हो गई. मिली जानकारी को अनुसार सभी मृतक कोविड पॉजिटिव थे. जिनकी मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार करा दिया है.

वारासिवनी निवासी पुलिसकर्मी हाल में पदोन्नत हुए थे. जिन्हें टाईफाईड के बाद सांस लेने में समस्या के कारण उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई. बालाघाट में कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अभी 16 ही मरीजों की मौत की बात कह रहा है.

  • जिलें में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 165

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक मिली कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के 37 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इस प्रकार जिले कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 165 हो गई है. आज 1 मरीज की मृत्यु हो गई है. इस प्रकार जिले में कुल 3512 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3331 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव 165 मरीजों में से 105 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है. जबकि 25 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है. 20 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

हैड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, उज्जैन में धारा 144 लागू

  • रात नौ बजे बंद होंगी दुकानें, अनावश्यक घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर दीपक आर्य की अध्‍यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बहरहाल जिले में भी अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे है लेकिन लोग अब भी जागरूक नजर नही आ रहे है, अब भी लोग बिना मास्क लगाए आसानी से घूमते नजर आ रहे है, हालांकि प्रशासन ऐसे लापरवाहों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रहा है.

बालाघाट। जिले में बीते 12 घंटे में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित महिला और एक वृद्ध की मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों की उम्र 50 से ऊपर थी. पुलिसकर्मी को टाइफाइड था, जिसे कोरोना के लक्षण के बाद भर्ती कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी. जिनका ऑक्सीजन लेबल कम था. जिनकी गुरूवार की शाम मौत हो गई. जबकि नगरीय क्षेत्र की निवासी महिला 62 वर्षीय थी, जो स्टेबल थी लेकिन एकाएक उनकी सुबह मौत हो गई. 65 वर्षीय वृद्ध का नागपुर में किडनी पेंशेंट होने से इलाज चल रहा था. जिसके परिजन उसे भर्ती कराकर चले गये थे. जिसकी दोपहर मौत हो गई. मिली जानकारी को अनुसार सभी मृतक कोविड पॉजिटिव थे. जिनकी मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार करा दिया है.

वारासिवनी निवासी पुलिसकर्मी हाल में पदोन्नत हुए थे. जिन्हें टाईफाईड के बाद सांस लेने में समस्या के कारण उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई. बालाघाट में कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा 18 पहुंच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अभी 16 ही मरीजों की मौत की बात कह रहा है.

  • जिलें में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 165

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक मिली कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के 37 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इस प्रकार जिले कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 165 हो गई है. आज 1 मरीज की मृत्यु हो गई है. इस प्रकार जिले में कुल 3512 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 3331 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव 165 मरीजों में से 105 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है. जबकि 25 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है. 20 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर रखा गया है और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

हैड कॉस्टेबल की कोरोना से मौत, उज्जैन में धारा 144 लागू

  • रात नौ बजे बंद होंगी दुकानें, अनावश्यक घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर दीपक आर्य की अध्‍यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बहरहाल जिले में भी अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे है लेकिन लोग अब भी जागरूक नजर नही आ रहे है, अब भी लोग बिना मास्क लगाए आसानी से घूमते नजर आ रहे है, हालांकि प्रशासन ऐसे लापरवाहों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.