ETV Bharat / state

बालाघाट: खनन के दौरान खदान धसने से बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, 2 घायलों का छत्तीसगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज जारी - Copper Project Balaghat

ताम्र परियोजना मलाजखंड में अंडरग्राउंड खदान में काम करते समय ऊपर से पत्थर गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया. पत्थर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. दो घायल हुए हैं. घायलों को छत्तीसगढ़ के भिलाई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Malajkhand Copper Project
ताम्र परियोजना का खदान धसने से बड़ा हादसा
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:29 PM IST

बालाघाट। मलाजखण्ड में ताम्र परियोजना की खदान में पत्थर धंसने से 1 मजदूर की मौत हो गई है. साथ ही 2 अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को संजीवनी 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को छत्तीसगढ़ के भिलाई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.

परिजनों में आक्रोश: घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत और समझाने के बाद ही परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. घटनाक्रम को लेकर परिजनों की ओर से एच.सी.एल प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 35 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

कर्नाटक: खनन के दौरान पहाड़ी ढही, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

पत्थर गिरने से हादसा: ताम्र परियोजना मलाजखंड में डेल्टा कंपनी ठेका पद्धति पर काम कर रही थी. तीनों मजदूर कई साल से इसी कम्पनी में काम कर रहे थे.तीनों मजदूर अंडर ग्राउंड में काम कर रहे थे. इस बीच काम करते समय उनके ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज जारी है.

बालाघाट। मलाजखण्ड में ताम्र परियोजना की खदान में पत्थर धंसने से 1 मजदूर की मौत हो गई है. साथ ही 2 अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को संजीवनी 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को छत्तीसगढ़ के भिलाई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली.

परिजनों में आक्रोश: घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत और समझाने के बाद ही परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. घटनाक्रम को लेकर परिजनों की ओर से एच.सी.एल प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 35 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

कर्नाटक: खनन के दौरान पहाड़ी ढही, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

पत्थर गिरने से हादसा: ताम्र परियोजना मलाजखंड में डेल्टा कंपनी ठेका पद्धति पर काम कर रही थी. तीनों मजदूर कई साल से इसी कम्पनी में काम कर रहे थे.तीनों मजदूर अंडर ग्राउंड में काम कर रहे थे. इस बीच काम करते समय उनके ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया. इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.