बालाघाट। कांग्रेस के पूर्व विधायक मधु भगत ने साइकिल पर गैस सिलेंडर रखकर पेट्रोल, डीजल, गैस व अन्य सामग्री के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरा. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि महंगाई की मार से पीएम आवास योजना भी खटाई में पड़ गई है. महंगाई के विरोध में लामता के बाजार के चौक में पूर्व विधायक मधु भगत ने आमजन के साथ मिलकर साइकिल रैली निकाली.
दाम कम न किए तो बड़ा आंदोलन: रैली के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लामता तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से सरकार का महंगाई की ओर ध्यान आकर्षण कराया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि खाद्य सामग्री के साथ ही पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने महंगाई की मार झेल रही जनता की बात रखते हुए 15 दिन के अंदर महंगाई कम नहीं होने पर बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी.
महंगाई से पीएम आवास योजना पर संकट : कांग्रेस के पूर्व विधायक मधु ने कहा कि इस महंगाई से आमजन का जीना दूभर हो गया है. सरकार को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए. हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आम जनता को आवास प्रदान कराने का काम सरकार द्वारा काफी सराहनीय कदम है. किंतु अब लोहा, सीमेंट, गिट्टी के दामों में बेतहाशा वृद्धि से हितग्राहियों को आवास निर्माण कराना असंभव हो रहा है. कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया कि अगर केंद्र सरकार द्वारा इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया गया तो सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी.
(Congress rally against inflation)