बालाघाट। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने एक सप्ताह में अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए है.
निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखने को मिली. अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. वहीं वार्डों में डाक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने पर मरीजों को उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. प्रसूति वार्डों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि गर्भवति महिलाएं बिस्तर ना मिलने के कारण जमीन पर लेटकर इलाज करा रही थी.
साथ ही कलेक्ट मरीज ने कलेक्टर के अस्पताल में बने बल्ड बैंक में बल्ड नहीं मिलने की शिकायत की. सभी अव्यवस्थाओं से नाराज होकर कलेक्टर ने सीएस अजय जैन को जमकर फटकार लगाई और एक सप्ताह के अंदर कमियों को दूर करने के निर्देश दिया. साथ ही अधिकारी कर्मचारी समय पर अस्पताल पहुंचने के भी निर्देश दिए है.