ETV Bharat / state

MP में प्रचार के दिख रहे अनोखे नजारे, कहीं कार्यकर्ताओं के कंधों पर बैठ नेताजी कर रहे नदी पार, तो CM शिवराज लगा रहे दौड़

MP Assembly Election 2023: एमपी के चुनाव में चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ ही, प्रचार ने भी गति पकड़ ली है. जैसे- जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे अब उम्मीदवार और स्टार प्रचारक के साथ अनोखी तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, तो कहीं पर सभा स्थल पर पहुंचने की जल्दबाजी.

MP Election 2023
कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत का कंधे पर बैठाकर नदी पार कराने का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:02 PM IST

नदी पार करते कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत

बालाघाट/मंडला। प्रदेश में चुनावी सभा का दौर जारी है. ऐसे में नेताजी विधानसभाओं को कवर करने के लिए अपने हवाई दौरे के साथ डोर टू डोर कैंपेन को भी तरजीह दे रहे हैं. ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान दौड़ते नजर आ रहे हैं, तो दूसरा वीडियो कांग्रेस नेता का है. जिसमें वे कार्यकर्ताओं के कंधों पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं.

बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का वीडियो है. इस वीडियो में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठकर नदी पार कर रहे है. ये इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है. इसमें गांव की जनता के बीच प्रचार के दौरान ये वाकया हुआ. अब लोग इस वीडियो अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, परसवाड़ा में पड़ने वाली महकारी नदीं पर पुलिया नहीं है. यहां प्रचार कर रहे थे मधु भगत ने नदी के पार गांव में जाने के लिए कंधे पर बैठकर नदी को पार किया.

ये भी पढ़ें...

इधर, कार्यकर्ता भी माहिर रहे. उन्होंने अपने प्रत्याशी को कंधो पर उठाया और सहज तरीके से नदी को पार करवा दिया. अब राजनीतिक हलाकों में वीडियो पर चुटकियां ली जा रही है. अधिकतर लोग इसे चुनावी स्टैंड बता रहे हैं.

  • चल पड़े हैं, रुकना नहीं है...
    मध्यप्रदेश का विकास अब थमना नहीं है। pic.twitter.com/dw589xY6I0

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज सिंह चौहान ने लगाई दौड़: इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार के दौरान दौड़ लगाते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री मंडला जिले में प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समर्थकों का दिल नहीं दुखाया. वे प्रचार के दौरान लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आए. साथ ही समय की बचत करते हुए, जल्दी से प्रचार स्थल पर जाते हुए नजर आए. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नदी पार करते कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत

बालाघाट/मंडला। प्रदेश में चुनावी सभा का दौर जारी है. ऐसे में नेताजी विधानसभाओं को कवर करने के लिए अपने हवाई दौरे के साथ डोर टू डोर कैंपेन को भी तरजीह दे रहे हैं. ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान दौड़ते नजर आ रहे हैं, तो दूसरा वीडियो कांग्रेस नेता का है. जिसमें वे कार्यकर्ताओं के कंधों पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं.

बालाघाट के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का वीडियो है. इस वीडियो में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत कार्यकर्ताओं के कंधे पर बैठकर नदी पार कर रहे है. ये इलाका आदिवासी बाहुल्य इलाका है. इसमें गांव की जनता के बीच प्रचार के दौरान ये वाकया हुआ. अब लोग इस वीडियो अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, परसवाड़ा में पड़ने वाली महकारी नदीं पर पुलिया नहीं है. यहां प्रचार कर रहे थे मधु भगत ने नदी के पार गांव में जाने के लिए कंधे पर बैठकर नदी को पार किया.

ये भी पढ़ें...

इधर, कार्यकर्ता भी माहिर रहे. उन्होंने अपने प्रत्याशी को कंधो पर उठाया और सहज तरीके से नदी को पार करवा दिया. अब राजनीतिक हलाकों में वीडियो पर चुटकियां ली जा रही है. अधिकतर लोग इसे चुनावी स्टैंड बता रहे हैं.

  • चल पड़े हैं, रुकना नहीं है...
    मध्यप्रदेश का विकास अब थमना नहीं है। pic.twitter.com/dw589xY6I0

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज सिंह चौहान ने लगाई दौड़: इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार के दौरान दौड़ लगाते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री मंडला जिले में प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने समर्थकों का दिल नहीं दुखाया. वे प्रचार के दौरान लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आए. साथ ही समय की बचत करते हुए, जल्दी से प्रचार स्थल पर जाते हुए नजर आए. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.