बालाघाट। कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के सर्मथन में प्रचार प्रसार करने वारासिवनी पहुंचे सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने जब पाजामा पहनना नहीं सीखा था, तब नेहरू जी ने भारतीय फौज तैयार कर दी थी. सीएम कमलनाथ ने कहा कि जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी, तब प्रदेश में जितने उद्योग लगे नहीं थे उससे ज्यादा बंद हो गए थे. लेकिन हमने 100 दिन के अंदर ही अपना हर वचन निभाया है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में उद्योग खोलने में विश्वास नहीं था. पिछले 100 दिनों में हमने उन्हें विश्वास दिलाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है. 2014 में पीएम मोदी ने स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, अच्छे दिनों के वादे किए थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. गंगा साफ करने की बात करने वालों ने गंगा तो साफ नहीं की लेकिन बैंक जरुर साफ कर दिए. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की नीयत साफ नहीं है वो सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं. लेकिन जनता समझदार है. वह बीजेपी की सच्चाई जान चुकी है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का जो वादा किया था , उसे सरकार में आते ही पूरा कर दिया गया है. लेकिन बीजेपी कर्जमाफी पर झूठा प्रचार कर रही है, इसलिए जनता उनकी बातों में न आए. सीएम ने कहा कि जिन किसानों के अकाउंट में कर्जमाफी का पैसा अभी तक नहीं पहुंचा है, लोकसभा चुनाव के बाद उनके अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा. सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में बीएसपी के वरिष्ठ नेता उदय सिंह पंचेश्वर और बीजेपी के काई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली.