ETV Bharat / state

बालाघाट: उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना - तालाबंदी

नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यप्रणाली से परेशान होकर परिषद के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के गेट में ताला जड़ा दिया हैं, साथ ही उपयंत्री को हटाये जाने की मांग को लेकर धरना-प्रर्दशन कर रहे हैं.

उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:14 PM IST

बालाघाट। बालाघाट के बैहर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर परिषद के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुये धरना- प्रदर्शन किया.

उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना

उपयंत्री ज्योति मेंश्राम के खिलाफ 13 अगस्त को परिषद ने सर्वसम्मती से निंदा प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करते हुये उपयंत्री को नगर परिषद बैहर से हटाने की मांग भी की. लेकिन उपयंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर नगर परिषद के अध्यक्ष सहित नगर के 15 पार्षदों ने परिषद के गेट पर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गये. इस दौरान किसी भी शासकीय कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया. जानकारी पर बैहर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और धरना प्रर्दशन खत्म करवाने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष और पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे.

अध्यक्ष गन्नू मेंरावी का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि उपयंत्री को बैहर नगरपरिषद से हटाया जाये. साथ ही मेरावी का ये भी कहना है कि उनके द्वारा काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते बैहर का विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि शिकायत की गयी है,जिसके तहत मामले की जांच की जा रही है.

बालाघाट। बालाघाट के बैहर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान होकर परिषद के अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर तालाबंदी करते हुये धरना- प्रदर्शन किया.

उपयंत्री के खिलाफ नगर परिषद अध्यक्ष ने कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर दिया धरना

उपयंत्री ज्योति मेंश्राम के खिलाफ 13 अगस्त को परिषद ने सर्वसम्मती से निंदा प्रस्ताव पारित किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करते हुये उपयंत्री को नगर परिषद बैहर से हटाने की मांग भी की. लेकिन उपयंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर नगर परिषद के अध्यक्ष सहित नगर के 15 पार्षदों ने परिषद के गेट पर तालाबंदी करते हुए धरने पर बैठ गये. इस दौरान किसी भी शासकीय कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया. जानकारी पर बैहर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और धरना प्रर्दशन खत्म करवाने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष और पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे.

अध्यक्ष गन्नू मेंरावी का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि उपयंत्री को बैहर नगरपरिषद से हटाया जाये. साथ ही मेरावी का ये भी कहना है कि उनके द्वारा काम में काफी लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते बैहर का विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि शिकायत की गयी है,जिसके तहत मामले की जांच की जा रही है.

Intro:बालाघाट।बालाघाट के बैहर नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री व मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यप्रणाली से परेशान परिषद के अध्यक्ष सहित सभी पार्षदो ने नगर परिषद के मुख्य गेट में तालाबंदी करते हुये धरणा प्रदर्शन किया....गौरतलब है कि उपयंत्री ज्योति मेंश्राम की कार्यप्रणाली से परेशान होकर 13 अगस्त को परिषद ने सर्वसम्मती से निंदा प्रस्ताव पारित किया था....और इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियो से करते हुये नगर परिषद बैहर से हटाने की मांग किया गया था लेकिन उपयंत्री पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया..जिससे नाराज होकर अध्यक्ष सहित पार्षदो ने परिषद के गेट पर तालाबंदी कर दी....
                
Body:नगर परिषद बैहर मेंं कांग्रेस समर्थक अध्यक्ष निर्वाचित हुये है इसके साथ ही प्रदेश मेंं भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार काबिज है इसके बाद भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि अधिकारियो से परेशान है .... ऐसा ही कुछ मामला बैहर मेंं देखने मिला है जहां पर नगर परिषद के अध्यक्ष सहित नगर के 15 पार्षदो  ने नगर परिषद के उपयण्त्री सुश्री ज्योति मेश्राम की कार्यप्रणाली और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर .के कुर्वेती की लापरवाही के चलते विगत 13 अगस्त को परिषद की सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था ! लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के चलते मंगलवार को अध्यक्ष गणेश मेरावी  सहित वार्ड के 15 पार्षदो ने नगर परिषद कार्यालय मे तालाबंदी करते हुये धरने पर बैठ गये ......इस दौरान किसी भी शासकीय कर्मचारी को अंदर नही जाने दिया गया......नगरपरिषद बैहर के शासकीय कर्मचारी बाहर परेशान होते रहे लेकिन काम पर अंदर जाने नहीं दिया गया....बाहर ही रोक लिया गया....
गौरतलब है कि अध्यक्ष गन्नू मेंरावी का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि उपयंत्री को बैहर नगरपरिषद से हटाया जाये..क्योकि उनके द्वारा काम मेंं काफी लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण बैहर का विकास कार्य नहींं हो पा रहा है ..जनता परेशान है...जनता द्वारा हमारे पास शिकायत लेकर आते है लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण उपयंत्री के कार्यप्राणीली के कारण नहींं कर पा रहै है.....

Conclusion:अपनी एक सूत्रीय माँग को लेकर सभी पार्षद और अध्यक्ष कार्यालय के मुख्य द्वारा पर तंबू लगाकर धरने पर बैठे रहे। जैसे ही यह जानकारी बैहर के तहसीलदार को लगी आनन फानन में मौके पर पहुंच कर धरने को समाप्त करने और कार्यालय का ताला खोले जाने को लेकर मान मनव्वल करते रहे ! लेकिन नहींं खोला गया.... अध्यक्ष और पार्षद एक ही जिद पर धरना दिये बैठे है , की तात्कालिन उपयण्त्री ज्योति मेश्राम को हटाया जाये !वही इस मामले मेंं तहसीलदार का कहना है कि शिकायत की गयी है मामले की जांच किया जा रहा है..जांच के बाद ही कार्यवाही होगी....
बाईट :- राजा चौधरी (नगर परिषद उपाध्यक्ष बैहर )
बाईट :- गणेश (गन्नू )मेरावी (नगर परिषद अध्यक्ष बैहर )
बाईट :- दीपक (तहसीलदार बैहर )
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.