बालाघाट। सिवनी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाया है. टिकट वितरण के बाद से ही बोध सिंह के समर्थकों में नाराजगी है और ये आक्रोश रविवार को बालाघाट में भाजपा की जिला बैठक के दौरान सामने आ गया.
भगत के समर्थकों ने हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यालय के सामने हंगामा कर दिया और टिकट वितरण के विरोध में नारेबाजी भी की. समर्थक फिर से बोधसिंह भगत को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
बोधसिंह भगत के समर्थक ढाल सिंह बिसेन को टिकट देने का विरोध करते हुए पार्टी हाईकमान से पुनर्विचार करने की मांग की है, इतना ही नहीं समर्थकों ने ऐसा नहीं करने पर बीजेपी को हराने की चेतावनी भी दी है.