बालाघाट। टिकट कटने के बाद बागी हुए बीजेपी सांसद बोध सिंह भगत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुये नामांकन दाखिल किया है. बगावती तेवर दिखाते हुये बोध सिंह भगत ने कहा कि वह बीजेपी को पुनर्विचार करने का एक मौका और दे रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी उन्हें समर्थन दे नहीं तो बीजेपी को हार का स्वाद चखना पड़ेगा.
बालाघाट सीट से बीजेपी ने इस बार बोध सिंह भगत का टिकट काटकर पूर्व विधायक ढाल सिंह बिसेन को मैदान में उतारा है. जिसके बाद से ही बोध सिंह भगत बगावती तेवर दिखा रहे हैं. बीजेपी नेता उन्हें मनाने में जुटे तो जरूर हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा.
बोध सिंह भगत का आरोप है कि पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना तय है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी एक सीट गंवाना नहीं चाहती तो अधिकृत प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन अपना नामांकन फॉर्म वापस लें और मुझे समर्थन दें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बालाघाट सीट पर बीजेपी की हार निश्चित है.
सांसद भगत ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी निशाना बनाते हुए कहा कि उनके द्वारा जनता के बीच भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि मैं नामांकन वापस ले लूंगा, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जनता है. मैने जनता से चुनाव लड़ने का वादा किया है. अब मैं जनता के साथ धोखा नहीं कर सकता. बोध सिंह भगत का कहना है कि पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया है इसलिये जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिये तैयार है.