ETV Bharat / state

सादगी, सेवा, संयम और संकल्प के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया 40वां स्थापना दिवस - विधायक गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा, संयम और संकल्प के साथ बीजेपी का 40 वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए एकत्रित की गई सहायता राशि सौंपी.

bjp 40th foundation day
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया 40वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:58 AM IST

बालाघाट। शहर में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी का 40वां स्थापना दिवस सादगी, सेवा, संयम और संकल्प के रूप में मनाया. इस दौरान जिले की सभी संगठनात्मक मंडलों में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने और घरों में सामुदायिक दूरियां बरतते हुए ध्वजारोहण किया और कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने का दृढ़ निश्चय लिया. वहीं जिला कार्यालय में बीजेपी जिलाध्यक्ष-पूर्व विधायक रमेश भटेरे और परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडावंदन करने के बाद भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर एकत्रित सहायता राशि बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे को सौंपी.

हर स्तर पर लोगों की करें मदद

बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उपवास करें. ये उपवास जो लोग कोरोना महामारी से लड़ाई में लगे हैं, उनके लिए करना है. बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता 5 जरूरतमंद लोगों को घर से बनाकर भोजन पैकेट दें. इसके अलावा विधायक बिसेन ने कहा कि प्रत्येक सक्षम कार्यकर्ता को पीएम फंड में कम से कम 100 रूपये जमा करना चाहिए. साथ ही संकल्प लें, हमारे 40 वें स्थापना दिवस पर 40-40 लोगों को पीएम फंड में सहयोग करने प्रेरित करेंगे, ताकि इस मुसीबत के दौर में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानव जाति के संरक्षण में समर्पण चिरस्थाई रहे.

कोरोना योद्धाओं को सम्मान दें

बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. आज अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का भाव सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र सेवा, जनकल्याण और पार्टी की विचारधारा को साकार करने लिए करोड़ों कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक जुटे हुए हैं. बीजेपी को सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का गौरव प्राप्त है, जो हम जैसे अनेक कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान का विषय है. समय के साथ इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा शक्तिशाली, सेवाभावी प्रधानमंत्री मिला. जिसने भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारत देश को शिखर पर ले जाने का कार्य किया है. मौके पर श्री भटेरे ने कोरोना महामारी से लड़ रहे योद्धाओं, जरूरतमंदों को समुचित सहयोग और सम्मान देने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से की.

बालाघाट। शहर में भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी का 40वां स्थापना दिवस सादगी, सेवा, संयम और संकल्प के रूप में मनाया. इस दौरान जिले की सभी संगठनात्मक मंडलों में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने और घरों में सामुदायिक दूरियां बरतते हुए ध्वजारोहण किया और कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ने का दृढ़ निश्चय लिया. वहीं जिला कार्यालय में बीजेपी जिलाध्यक्ष-पूर्व विधायक रमेश भटेरे और परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडावंदन करने के बाद भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने के लिए कार्यकर्ताओं की ओर एकत्रित सहायता राशि बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे को सौंपी.

हर स्तर पर लोगों की करें मदद

बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता उपवास करें. ये उपवास जो लोग कोरोना महामारी से लड़ाई में लगे हैं, उनके लिए करना है. बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता 5 जरूरतमंद लोगों को घर से बनाकर भोजन पैकेट दें. इसके अलावा विधायक बिसेन ने कहा कि प्रत्येक सक्षम कार्यकर्ता को पीएम फंड में कम से कम 100 रूपये जमा करना चाहिए. साथ ही संकल्प लें, हमारे 40 वें स्थापना दिवस पर 40-40 लोगों को पीएम फंड में सहयोग करने प्रेरित करेंगे, ताकि इस मुसीबत के दौर में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानव जाति के संरक्षण में समर्पण चिरस्थाई रहे.

कोरोना योद्धाओं को सम्मान दें

बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. आज अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का भाव सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र सेवा, जनकल्याण और पार्टी की विचारधारा को साकार करने लिए करोड़ों कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक जुटे हुए हैं. बीजेपी को सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का गौरव प्राप्त है, जो हम जैसे अनेक कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान का विषय है. समय के साथ इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा शक्तिशाली, सेवाभावी प्रधानमंत्री मिला. जिसने भारत ही नहीं पूरे विश्व में भारत देश को शिखर पर ले जाने का कार्य किया है. मौके पर श्री भटेरे ने कोरोना महामारी से लड़ रहे योद्धाओं, जरूरतमंदों को समुचित सहयोग और सम्मान देने की अपील सभी कार्यकर्ताओं से की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.