बालाघाट। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे सड़कछाप लोगों की पार्टी बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि एक परिवार को बचाते-बचाते कांग्रेस का पतन हो रहा है. बालाघाट पहुंचे गोटिया ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई.
गौरतलब है कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी अभी तक प्रत्याशी नहीं तलाश सकी है, जबकि कांग्रेस ने मधु भगत को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने बालाघाट में राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है. इस दौरान प्रेस से चर्चा करते हुए गोटिया ने कहा कि कांग्रेस, मोदी सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा कर रही है, जो गलत है.
उन्होंने कहा कि जब म्यांमार पर सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो सही है, लेकिन जब पीएम मोदी पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कराते हैं तो पाकिस्तान के हक में सेना व मोदी सरकार को गलत बताते हुये कटघरे में खड़ा कर रही है. गोटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट की राजनिति कर रही है. वोट बैंक के लिये हर तरह के हथकंडे अपना रही है.
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कोई चुनौती नहीं हैं. इस बार यदि वे चुनाव नहीं लड़ते तो उनका राजनीतिक करियर भी समाप्त हो जाता. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को कर्जमाफी का झुनझुना देकर लोकसभा चुनाव भी जीतना चाहती है. लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी और कमलनाथ सरकार चरमरा कर गिर जायेगी.