ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किसानों से ठगी का लगाया आरोप - paraswada tahsil

बालाघाट जिले की परसवाड़ा तहसील में स्थानीय विधायक रामकिशोर कांवरे ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

बीजेपी विधायक रामकिशोर कांवरे
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:51 PM IST

बालाघाट। परसवाड़ा तहसील में प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक रामकिशोर कांवरे की अगुवाई में किसान और मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए स्थानीय विधायक ने कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
राम किशोर कांवरे ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. आज तक न तो किसानों को अतिवृष्टि का मुआवजा दिया है और न ही उनका कर्ज माफ किया. इसके अलावा किसानों को मनमाने तरीके से बिजली बिल दिए जा रहे हैं.
स्थानीय विधायक ने किसानों के साथ बिजली बिलों को जलाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

बालाघाट। परसवाड़ा तहसील में प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी विधायक रामकिशोर कांवरे की अगुवाई में किसान और मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए स्थानीय विधायक ने कांग्रेस के वचन पत्र में किए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
राम किशोर कांवरे ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. आज तक न तो किसानों को अतिवृष्टि का मुआवजा दिया है और न ही उनका कर्ज माफ किया. इसके अलावा किसानों को मनमाने तरीके से बिजली बिल दिए जा रहे हैं.
स्थानीय विधायक ने किसानों के साथ बिजली बिलों को जलाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

Intro:बालाघाट।जिले के परसवाङा में आज प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर विधायक रामकिशोर कावरे द्वारा हजारो की संख्या में क्षेत्रीय किसान मजदूरों के साथ विशाल जंगी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया... जहां पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरते हुए उनके साथ वचन पत्र में किए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया हैं, वहीं किसानो व ग्रामिण अंचलो में विद्युक कटौती के साथ साथ अत्यधिक बिजली के बिल देने का आरोप लगाते हुये विद्युत विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे... वहीं विद्युक कार्यालय के सामने बिजली बिलों का दहन भी किया गया, इस दौरान विधायक रामकिशोर कांवरे ने प्रशासनिक अमले पर आक्रमक प्रहार करते हुए सुधर जाने की नसीहत देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार से प्रशासन द्वारा परेशान करने का कार्य किया गया तो वे बर्दाश्त नही करेंगे...यहां तक की नहींं सुधरने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव न धुसने देने की बात कही.... 
Body:परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे के नेतृत्व में किसानों का भारी हुजूम स्थानीय जैन स्थानक भवन से रैली के रूप में निकला, जो कि परसवाड़ा के मुख्यमार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल बाजारचौक पंहुचा, इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय किसानों के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया, रैली के दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर सरकार को जमकर भलाबुरा कहा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में किसान साथी कार्यक्रम स्थल पंहुचे जहां पर विधायक कावरे सहित अन्य वक्ताओं ने मंच पर सरकार को वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। 

भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर विशाल जंगी धरना प्रदर्शन के दौरान एक सभा का आयोजन किया गया...सभा को संबोधित करते हुये परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे आक्रामक अंदाज में नजर आए, उन्होने किसानों की समस्यओं के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं उन्होने किसानों के दुख को अपना दुख बताते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दास्त नही की जाएगी, वहीं उन्होने प्रशासनिक अमले पर तीक्ष्ण प्रहार करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता को किसी भी प्रकार से परेशान किया गया तो वे ऐसे अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे, वहीं उन्होने मंच से ही बिजली विभाग को भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी भी गरीब के घर की लाईट विभाग द्वारा अनापशनाप बिल भेजकर काटी गई तो वे स्वयं आकर उपभोक्ता के घर की लाईट जुड़वाएंगे, और उसके बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चुंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा वचन पत्र में बिजली बिल आधा करने की बात कही गई थी, फिर अनाप शनाप बिल भेजकर लोगों से अवैध रूप से वसूली क्यों की जा रही है,विद्युत विभाग के अधिकारियो को चेताते हुये कहा कि जल्द से जल्द बिजली बिल सुधारकर ग्रामिमो के घरो में काटे हुये कनेक्शन जोङे जाये नहींं तो कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी....नहीं तो स्वंय ही कार्यालय बंद करने की चेतावनी दी...
Conclusion:विद्युत विभाग द्वारा इस तरह अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, इस दौरान उन्होने तत्कालीन भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं का हवाला देते हुए कहा कि शिवराज सरकार में न तो किसानों के साथ अन्याय किया गया, न ही आम जन बिजली के लिए परेशान नजर आए, किन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ वादा खिलाफी की बल्कि आम जनमानस से जमकर वसूली करने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसका उदाहरण हमारे सामने बिजली विभाग है, जिसके माध्यम से लोगों को दस से बीस हजार तक के बिल थमाए जा रहें है।

सभा के आयोजन के बाद विधायक कावरे समस्त किसानों सहित बिजली विभाग के कार्यालय पंहुचे, जहां पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, वहीं अपनी लचर कार्यप्रणाली में शीघ्र सुधार करते हुए क्षेत्रिय जनों को अनाप शनाप बिल भेजकर परेशान न करने की हिदायत दी, साथ ही कहा कि अनावश्यक बिल भेजकर दिवाली के इस मौसम में किसी परिवार के घर की लाईट काटकर उसे अंधकार में न रहने के लिए मजबूर न करें, इस दौरान क्षेत्रीय जनों ने विभाग द्वारा थमाए गए अनाप शनाप बिलों को विधायक को सौंपा जिनक बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष ही दहन किया गया। 
रोजगार सहायक संघ को दिया अपना समर्थन
 रैली के दौरान जनपद पंचायत के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे समस्त रोजगार सहायकों के धरना स्थल पर पंहुचकर विधायक रामकिशोर कांवरे ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि सरकार इनके साथ छलावा कर रही है, जबकि वचन पत्र में कांगेस द्वारा प्रदेश के समस्त रोजगार सहायकों को नियमित करते हुए अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, किन्तु कांग्रेस ने सत्ता में आते ही अपना असली चेहरा दिखा दिया है, और जो कांगं्रेस का चुनावी घोषणा पत्र था वह ख्याली पुलाव से कुछ कम नही निकला, सरकार सभी मुद्दों पर फेल साबित हो चुकी है, इसलिए प्रदेश की जनता और कर्मचारियो को गुमराह करने का कार्य कर रही है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसान मजदूरों सहित कर्मचारियों के साथ है, इसलिए रोजगार सहायकों की जो भी मांगे है वो जायज है और इनकी इस लड़ाई में हम उनके साथ है। 
  इस दौरान परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, समलसिंह धुर्वे, मनोज पारधी, हेमेन्द्र क्षीरसागर, जितेन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, पूरनलाल ठाकरे, यशवंत शरणागत, बालकराम हिर्वाने, प्रीतम बोपचे, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे।

बाईट-रामकिशोर कांवरे विधायक परसवाङा विधानसभा क्षेत्र बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.