ETV Bharat / state

शहर में बीजेपी ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री, कई नेता रहे मौजूद - बीजेपी ने दी राहत सामग्री

देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थान और लोग गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं.

BJP leaders distribute relief material in Paraswara Assembly
परसवाड़ा विधानसभा में बीजेपी नेताओं ने बांटी राहत सामग्री
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:49 AM IST

Updated : May 4, 2020, 6:14 PM IST

बालाघाट। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थान और लोग गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे हैं. ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.

परसवाड़ा विधानसभा में बीजेपी नेताओं ने बांटी राहत सामग्री

दरअसल, लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब, मजदूरों को दो वक्त का भोजन व्यवस्था करने में भी दिक्कतें आने लगी हैं. जिसके चलते बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर खाद्य सामग्री, राशन, साबुन, सेनिटाइजर, मास्क जैसी जरूरत की सभी सामग्री गरीब मजदूर परिवारों को चिन्हित कर सभी बीजेपी कार्यकर्ता अपने मंडल में प्रतिदिन कम से कम 200 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित कर लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं.

इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा के अंतिम के समवर्ती ग्राम धनवार, बैगाटोला, नारना, झुलुप, सरेखा, कुमादेही, पर्रापुर, कलेगांव, सांडाटोला, झिरिया, जलगांव, कनारी, बीजाटोला, कुमनगांव तथा बघोली में राहत सामग्री चावल दाल ,तेल, नमक, मिर्ची ,हल्दी के पैकेट व साबुन, सेनिटाइजर, मास्क जैसी जरूरत की सभी सामग्री कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बांटे गए.

इस दौरान ग्रमीणों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में समझाइश देकर घर पर ही रहने की अपील की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशसेवा, मानव सेवा, राष्ट्रनिर्माण की इस लड़ाई में प्रत्येक देशभक्त की भागीदारी जरूरी है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विमल चंद जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश शरणागत, समलसिह धुर्वे, भाजपा नगरअध्यक्ष डिगेन्द्र गौतम, तेजराम ठाकरे, युवराज ठाकरे, बूथ अध्यक्ष श्रीराम ऐड़े सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बालाघाट। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कई समाजसेवी संस्थान और लोग गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे हैं. ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.

परसवाड़ा विधानसभा में बीजेपी नेताओं ने बांटी राहत सामग्री

दरअसल, लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब, मजदूरों को दो वक्त का भोजन व्यवस्था करने में भी दिक्कतें आने लगी हैं. जिसके चलते बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर खाद्य सामग्री, राशन, साबुन, सेनिटाइजर, मास्क जैसी जरूरत की सभी सामग्री गरीब मजदूर परिवारों को चिन्हित कर सभी बीजेपी कार्यकर्ता अपने मंडल में प्रतिदिन कम से कम 200 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित कर लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं.

इसी कड़ी में परसवाड़ा विधानसभा के अंतिम के समवर्ती ग्राम धनवार, बैगाटोला, नारना, झुलुप, सरेखा, कुमादेही, पर्रापुर, कलेगांव, सांडाटोला, झिरिया, जलगांव, कनारी, बीजाटोला, कुमनगांव तथा बघोली में राहत सामग्री चावल दाल ,तेल, नमक, मिर्ची ,हल्दी के पैकेट व साबुन, सेनिटाइजर, मास्क जैसी जरूरत की सभी सामग्री कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर बांटे गए.

इस दौरान ग्रमीणों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में समझाइश देकर घर पर ही रहने की अपील की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशसेवा, मानव सेवा, राष्ट्रनिर्माण की इस लड़ाई में प्रत्येक देशभक्त की भागीदारी जरूरी है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विमल चंद जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश शरणागत, समलसिह धुर्वे, भाजपा नगरअध्यक्ष डिगेन्द्र गौतम, तेजराम ठाकरे, युवराज ठाकरे, बूथ अध्यक्ष श्रीराम ऐड़े सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : May 4, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.