बालाघाट। लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों का दौर जारी है. बालाघाट में भी मेगा बाइक रैली के माध्यम से जागरुकता रैली निकाली गई. रैली में पदाधिकारी के साथ हजारों लोग शामिल हुए.
रैली में शामिल हजारों लोग अपनी मोटरसाइकिल पर उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंचे. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें सबसे पहले मतदान की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद रैली शुरू हुई. रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर बाइक पर सवार होकर शहर भ्रमण किया और लोगों से मतदान करने की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि पिछली बार बालाघाट में मतदान कम हुआ था. इसलिए इस बार शत प्रतिशत मतदान के लिए ये जागरुकता रैली निकाली गई है.