बालाघाट। जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव बरामद किया गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट लगने से भालू की मौत हुई है. गांव के लोग सुबह से जब अपने खेत जा रहे थे तभी एक पेड़ के पास खेत में भालू का शव देखा. जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को दी,
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी लेकिन शव लामता वन विकास निगम के क्षेत्र का होने के कारण दक्षिण वन मंडल के अधिकारियों ने शव के पंचनामा की कार्रवाई नहीं की. 6 घंटे तक शव गांव में ही पड़ा रहा लेकिन वन विभाग के किसी भी क्षेत्र के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
6 घंटे पड़ा रहा भालू का शव, वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई - Bear death
बालाघाट जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बालाघाट। जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव बरामद किया गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट लगने से भालू की मौत हुई है. गांव के लोग सुबह से जब अपने खेत जा रहे थे तभी एक पेड़ के पास खेत में भालू का शव देखा. जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को दी,
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी लेकिन शव लामता वन विकास निगम के क्षेत्र का होने के कारण दक्षिण वन मंडल के अधिकारियों ने शव के पंचनामा की कार्रवाई नहीं की. 6 घंटे तक शव गांव में ही पड़ा रहा लेकिन वन विभाग के किसी भी क्षेत्र के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.
बाईट-दुर्गाजी माहुले ग्रामिण
बाईट-संतलाल उपवंशी ग्रामिण
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट