ETV Bharat / state

6 घंटे पड़ा रहा भालू का शव, वन विभाग के अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई - Bear death

बालाघाट जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

6 घंटे पड़ा रहा भालू का शव,
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:54 PM IST

बालाघाट। जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव बरामद किया गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट लगने से भालू की मौत हुई है. गांव के लोग सुबह से जब अपने खेत जा रहे थे तभी एक पेड़ के पास खेत में भालू का शव देखा. जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को दी,
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी लेकिन शव लामता वन विकास निगम के क्षेत्र का होने के कारण दक्षिण वन मंडल के अधिकारियों ने शव के पंचनामा की कार्रवाई नहीं की. 6 घंटे तक शव गांव में ही पड़ा रहा लेकिन वन विभाग के किसी भी क्षेत्र के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

6 घंटे पड़ा रहा भालू का शव

बालाघाट। जिले के कुम्हाड़ी गांव में भालू का शव बरामद किया गया, अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट लगने से भालू की मौत हुई है. गांव के लोग सुबह से जब अपने खेत जा रहे थे तभी एक पेड़ के पास खेत में भालू का शव देखा. जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को दी,
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी लेकिन शव लामता वन विकास निगम के क्षेत्र का होने के कारण दक्षिण वन मंडल के अधिकारियों ने शव के पंचनामा की कार्रवाई नहीं की. 6 घंटे तक शव गांव में ही पड़ा रहा लेकिन वन विभाग के किसी भी क्षेत्र के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

6 घंटे पड़ा रहा भालू का शव
Intro:बालाघाट।बालाघाट के ग्राम कुम्हाङी में आज संदिग्घ परिस्थिति में वन्य जीव भालू का शव बरामद किया गया । आशंका जाहिर किया जा रहा हैकि  ग्राम कुम्हारी में देर रात भालू एक पेङ पर शहद का छत्ता खाने के लिये चढा होगा..और पेङ से फिसलने के कारण वह 11 के वी के हाईटेंशन लाइन पर गिर गया होगा..और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी होगी..हालाकि ग्रामिणो द्वारा अल सुबह वन विभाग का सूचना देने के बाद भी भालू के शव को 6 घंटे बाद भी वन विभाग ने पंचनामा की कार्यवाही नहीं किया था।Body:बालाघाट के ग्राम कुम्हारी में आज सुबह जब किसान दुर्गाजी माहुले अपने खेत जा रहा था तब देखा कि पेङ के पास खेत में भालू का शव पङा हुआ है...जिसकी सूचना किसान ने गांव वालो को दिया..जिसके बाद ग्रामिणो द्वारा वन विभाग के आला अधिकारियो को सूचना दिया गया...वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर देखा तो शव लामता वन विकास निगम के क्षेत्र में होने के कारण दक्षिण वन मंडल के अधिकारियो ने शव को पंचनामा की कार्यवाही नहीं किया..लगभग 6 घंटे तक शव गांव में पङा रहा...हालाकि जब इस मामले में वन विभाग के अधिकारियो से चर्चा किया गया तो कुछ भी कहने से इंकार कर दिया....वहीं दोनो ही विभाग के अधिकारी एक दुसरे के क्षेत्र की बात कहते हुये एक दुसरे पर टालते रहे।Conclusion:आशंका जाहिर किया जा रहा है कि देर रात भालू पेङ के उपर शहद खाने के लिये पेङ पर चढा होगा..और पेङ से फिसलने कर पास से गुजरनी वाली 11 के वी के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी करंट लगने से मौत हो गयी होगी....
बाईट-दुर्गाजी माहुले         ग्रामिण
बाईट-संतलाल उपवंशी      ग्रामिण
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.