बालाघाट। जिले में लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बीती रात से लगातार बारिश से शहर में जगह जगह पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है. आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है. कई सड़कों का सम्पर्क मुख्यालय से टूट गया है. इतना ही नही भारी बारिश के कहर से जिले के कई गांव में कई मकान धराशाही हो गए हैं. कुल मिलाकर आसमान से आई आफत की बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी: मौसम जानकार बताते है कि अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा. 14 सितंबर से मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.
हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्व में ही बालाघाट में येलो अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है. इसकी वजह से तेज बारिश लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें... |
आगामी 20 सितंबर तक इस नए सिस्टम का असर देखने को मिलने सम्भावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो इससे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति निर्मित होने की आशंका है.
शहर हुआ जलमग्न: बीते अगस्त माह की बात करें तो जिले में मानसून की स्थिति हल्की रही, लेकिन अब तेज मानसुन की एंट्री हो गई है. इसके कारण शहर से लेकर गांव तक चारो तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. वहीं शहर में एक बार फिर हालात बुरे होते दिखाई दे रहे हैं.
सड़कों का संपर्क टूटा, कई मकान धाराशाही: बारिश का असर मुख्यालय सहित पूरे जिले में दिखाई दे रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते लालबर्रा क्षेत्र का कंजई नाला उफान पर होने से सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है.
घुसर्री नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे के लालबर्रा ब्लॉक के कई गांवो में जलभराव होने और कच्चे मकानों के गिरने की खबर मिल रही है. वहीं लामता, परसवाड़ा, बैहर, गढ़ी, सहित जिले भर से जलभराव के कारण कई मकानों के धराशाही होने की सूचना मिल रही है.
ग्रामीणों की मानें तो पहली बार गांव में इस तरह की जलभराव की स्थिति बनी है. नदी में जलभराव के कारण ऐसा हुआ है. धराशाही हुए मकान में निवासरत परिवारों को ऐहतियातन के तौर पर सामुदायिक भवन या अन्य शासकीय भवनों में रखे जाने की व्यवस्था बनाई गई है. स्थानीय प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी गई है.
भारी बारिश के चलते तिमाही परीक्षा स्थगित: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते शासकीय स्कूलों में बोर्ड पैटर्न पर हो रही तिमाही परीक्षा के 15 सितंबर को होने वाले पेपर को स्थगित कर दिया गया है. इसकी तिथि आगामी दिनो में घोषित की जायेगी.
जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया- भारी बारिश के चलते भोपाल और कलेक्टर बालाघाट के निर्देशानुसार, 15 सितंबर को होने वाली तिमाही परीक्षा के पेपर को स्थगित कर दिया गया है.
बारिश से बह गई पुलिया: लगातार बारिश से लामता से बैहर मार्ग पर बनी एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. यहां पर पानी के तेज बहाव में पूरी सड़क ही धंस गई. इसके यहां पर आवागमन पूर्णरूप से बंद हो गया. हालांकि ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क और पुलिया के निर्माण एक साल पहले ही हुआ था. किन्तु बारिश ने घटाया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है.
इसी तरह बैहर से मलाजखंड रोड पर आमगांव भारी नाले के पुलिया में बाढ़ के कारण मार्ग बाधित रहा. वहीं, बैहर से गढ़ी मार्ग पर सकराही टोला में पुलिया में बाढ़ के कारण यह मार्ग भी बाधित रहा. कुल मिलाकर भारी बारिश से मुख्यालय से कई मार्गो का सम्पर्क फिलहाल पूरी तरह बंद हो गया है.