ETV Bharat / state

Balaghat News: परसवाड़ा क्षेत्र में पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे वनवासी राम कथा, आयुष मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा - पंडित धीरेंद्र शास्त्री न्यूज

आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री वनवासी राम कथा करेंगे. इस कथा का आयोजन 23 व 24 मई को होना है. इसके लिए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.

Balaghat News
पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे वनवासी राम कथा
author img

By

Published : May 1, 2023, 7:11 PM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे वनवासी राम कथा

बालाघाट। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में वनवासी राम कथा करेंगे. इस कथा का आयोजन 23 व 24 मई को होना है, जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बता दें बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भादूकोटा में उनकी यह वनवासी कथा होगी.

मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजाः सोमवार को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम कथा स्थल, भोजन पंडाल, पार्किंग व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वनवासी कथा के लिए आगमन होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसी को लेकर वृहद स्तर पर श्रद्धालुओं के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में वनवासी राम कथाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन व आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में वनवासी राम कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्रिय लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. वनवासी राम कथा का दो दिवसीय आयोजन है, जिसमें भगवान श्री रामचन्द्र जी के चौदह वर्ष के वनवास के दौरान वनों में रहते हुए उनकी दिनचर्या, जीवनशैली और जीवन चरित्र का पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बखान करेंगे.

ये भी पढ़ें :-

धर्मांतरण आदिवासी क्षेत्र के लिए चिंता का विषयः गौरतलब हो कि बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में बहुतायत संख्या में आदिवासी समुदाय निवासरत है. इस क्षेत्र में धर्मांतरण एक बड़ी समस्या है, चूंकि अपने भोलेपन के चलते आदिवासी समुदाय इस धर्मांतरण की चपेट में है, यहां पर उनके भोलेपन का फायदा उठाकर, उन्हें प्रलोभन देकर आसानी से धर्मांतरण की प्रक्रिया को अंजाम देने का काम किया जाता है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे वनवासी राम कथा

बालाघाट। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में वनवासी राम कथा करेंगे. इस कथा का आयोजन 23 व 24 मई को होना है, जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बता दें बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भादूकोटा में उनकी यह वनवासी कथा होगी.

मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजाः सोमवार को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम कथा स्थल, भोजन पंडाल, पार्किंग व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वनवासी कथा के लिए आगमन होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसी को लेकर वृहद स्तर पर श्रद्धालुओं के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है.

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में वनवासी राम कथाः पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन व आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में वनवासी राम कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्रिय लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. वनवासी राम कथा का दो दिवसीय आयोजन है, जिसमें भगवान श्री रामचन्द्र जी के चौदह वर्ष के वनवास के दौरान वनों में रहते हुए उनकी दिनचर्या, जीवनशैली और जीवन चरित्र का पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बखान करेंगे.

ये भी पढ़ें :-

धर्मांतरण आदिवासी क्षेत्र के लिए चिंता का विषयः गौरतलब हो कि बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में बहुतायत संख्या में आदिवासी समुदाय निवासरत है. इस क्षेत्र में धर्मांतरण एक बड़ी समस्या है, चूंकि अपने भोलेपन के चलते आदिवासी समुदाय इस धर्मांतरण की चपेट में है, यहां पर उनके भोलेपन का फायदा उठाकर, उन्हें प्रलोभन देकर आसानी से धर्मांतरण की प्रक्रिया को अंजाम देने का काम किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.