ETV Bharat / state

लूट आरोपी के ढाबे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय जमीन पर किया था अतिक्रमण - जेसीबी

बालाघाट में लूट के आरोपी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे के ढाबे को प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. इस मामले में तहसीलदार नितिन चौधरी ने बताया कि, शासकीय जमीन पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था.

Balaghat News
लूट आरोपी के ढाबे पर चला प्रशासन का पीला पंजा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:30 PM IST

तहसीलदार नितिन चौधरी

बालाघाट। जिले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिस जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया है उसे जमींदोज किया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों लूट के एक मामले के आरोपी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे की ओर से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बीते दिन देर शाम को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को प्रशासनिक अमले की टीम ने योगेश नगपुरे के आवास पर पहुंचकर नापजोख की थी. इसके बाद शनिवार यानी 11 मार्च की शाम गोंदिया रोड पर बने लूट के मामले में जेल में बंद पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे के एक ढाबे को प्रशासनिक अमले ने जमींदोज कर दिया.

ढाबे को हटाने के लिए भेजे थे नोटिसः बताया जाता है कि पूर्व में ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे को हटाने के लिए तहसीलदार न्यायायल में प्रकरण पंजीबद्ध था, जिस पर आरोपी और अतिक्रमणकारी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे को नोटिस भी दिए गए थे, जिसके आधार पर शनिवार की शाम जिला प्रशासनिक अमला अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और महज कुछ ही मिनटों में उक्त अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाईः इस मामले में तहसीलदार नितिन चौधरी ने बताया कि, शासकीय जमीन पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था. पूर्व में तहसीलदार बालाघाट की न्यायालय द्वारा बेदखली आदेश दिया गया था. इसी के तहत यहां से अतिक्रमण हटाया गया. साथ में उन्होंने कहा कि आरोपियों की ओर से अतिक्रमण कर जो भी निर्माण कार्य किया गया उसके संबंध में आने वाले दिनों में भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

तहसीलदार नितिन चौधरी

बालाघाट। जिले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिस जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया है उसे जमींदोज किया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों लूट के एक मामले के आरोपी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे की ओर से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बीते दिन देर शाम को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को प्रशासनिक अमले की टीम ने योगेश नगपुरे के आवास पर पहुंचकर नापजोख की थी. इसके बाद शनिवार यानी 11 मार्च की शाम गोंदिया रोड पर बने लूट के मामले में जेल में बंद पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे के एक ढाबे को प्रशासनिक अमले ने जमींदोज कर दिया.

ढाबे को हटाने के लिए भेजे थे नोटिसः बताया जाता है कि पूर्व में ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे को हटाने के लिए तहसीलदार न्यायायल में प्रकरण पंजीबद्ध था, जिस पर आरोपी और अतिक्रमणकारी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे को नोटिस भी दिए गए थे, जिसके आधार पर शनिवार की शाम जिला प्रशासनिक अमला अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और महज कुछ ही मिनटों में उक्त अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया.

Must Read:- ये भी पढ़ें...

अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाईः इस मामले में तहसीलदार नितिन चौधरी ने बताया कि, शासकीय जमीन पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था. पूर्व में तहसीलदार बालाघाट की न्यायालय द्वारा बेदखली आदेश दिया गया था. इसी के तहत यहां से अतिक्रमण हटाया गया. साथ में उन्होंने कहा कि आरोपियों की ओर से अतिक्रमण कर जो भी निर्माण कार्य किया गया उसके संबंध में आने वाले दिनों में भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.