बालाघाट। परसवाड़ा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम चीनी में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. परसवाड़ा पुलिस के नगर निरीक्षक जितेंद्र बघेल ने बताया कि, ग्राम चीनी में एक अज्ञात नवजात बच्ची के शव की सूचना ग्रामीणों से मिली(Balaghat newborn dead body found). सूचना मिलने के बाद पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी सतीश साहु और नगर निरीक्षक जितेंद्र बघेल, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
नवजात बच्ची का बाड़ी में मिला शव: घटना को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया है. शव के जांच के बाद जनपद पंचायत के सहयोग से बीजाटोला के फोरेस्ट विश्राम गृह के पीछे अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परसवाड़ा पुलिस ने बताया कि, घटना तकरीबन 48 घंटे पहले का होना प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची का शव ग्रामीणों ने शनिवार को तकरीबन 12 बजे देखा था. ग्राम चीनी निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला भागवती नेवारे के घर के पीछे बाड़ी में शव पड़ा मिला था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
MP नवजात बेसहारा को मिला अनाथालय का सहारा, नाबालिग मां ने बच्ची को रखने से किया इंकार
आरोपी की तलाश में पुलिस: परसवाड़ा पुलिस आसपास के गांवों में शव को लेकर जांच कर रही है. मामले पर परसवाड़ा पुलिस के नगर निरीक्षक जितेंद्र बघेल का कहना है कि, बच्ची के जन्म होने के बाद उसे बाड़ी में फेंक दिया है(Balaghat girl child dead body found). मामले पर मर्ग कायम कर जांच में पुलिस जुट गई है. जल्द ही आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जाएगी.