बालाघाट। जिले में एक बार फिर नाबालिग को हवस का शिकार बनाया गया है. आरोपियों ने युवती का अपहरण करने के बाद जंगल में ले जाकर सामुहिक दुराचार किया था. मामले में 3 आरोपियों को पुलिस अब गिरफ्तार कर न्यायालय पेश की. यहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है. (Balaghat Gang Rape Casre)
जंगल में किया दुष्कर्म: जिले के थाना परसवाड़ा अंतर्गत नाटा पंडाटोला के जंगलों में 29 अगस्त की शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग युवती का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया . नाबालिग को जंगल में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुराचार किया था. इसके बाद मोटरसाइकिल की आहट मिलने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना की रिपोर्ट नाबालिग पीड़िता ने अगले दिन पुलिस थाना परसवाड़ा पर दर्ज कराई थी.
बालाघाट: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार
न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजा : प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस सरगर्मी से तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. खोजबीन के बाद तीनों आरोपियों को 2 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रघुनाथ उर्फ रघु मरावी (21) निवासी चंदियाजर, प्रवीण कुमार (36) निवासी चंदियाजर, फागुलाल उर्फ पुच्ची मरावी (32) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया. यहां से न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है. (Balaghat Gang Rape Casre)