ETV Bharat / state

Balaghat Crime News: शादी से पहले युवती की हत्या, प्रेम-प्रसंग के चलते रिश्तेदार ने ही उतारा मौत के घाट - बालाघाट हत्याकांड

बालाघाट में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. दरअसल भाई के साले से एक युवती को प्यार हो गया था, इसके बाद अचानक युवती की शादी कहीं और तय हो गई. इसी बात से नाराज युवक ने युवती की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

balaghat girl murdered by lover
बालाघाट में प्रेमी ने की युवती की हत्या
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:24 AM IST

बालाघाट में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

बालाघाट। शहर के मोहगांव कला खारा से प्रेम प्रसंग में हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल एक युवती को अपनी भाई के साले (भाभी के भाई) से प्यार हो गया था. वो दोनों अक्सर परिवार से छुप-छुपकर मिलते थे, लेकिन एक दिन युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी. जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और उसकी हत्या कर दी. बता दें कि 21 अप्रैल को युवती की शादी होनी थी और 5 अप्रैल को उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान: मोहगांव कला खारा की एक लड़की की शादी हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिम्देवाड़ा में हुई थी. रिश्तेदारी के बाद दोनों परिवारों के यहां एक-दूसरे का आना-जाना शुरू हो गया था, इसी दौरान युवती का अपने भाई के साले के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के प्यार में जीने-मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन जब युवती की मर्जी के विरुद्ध परिजनों ने उसका विवाह तय किया तो प्रेमी ने उसका साथ छोड़ दिया. इतना ही नहीं युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की भी बात कही, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: युवती किसी और से नहीं बल्कि अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसी के चलते प्रेमी को शादी के लिए मनाने के लिए वह 5 अप्रैल को उसके साथ घूमने गई. इस दौरान उसका प्रेमी उसे जंगल में ले गया और युवती के दुपट्टे से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतका के शव को आरोपी मौके पर ही फेंक कर फरार हो गया. युवती के घर नहीं लौटने पर चितिंत परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत हट्टा थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की भाई के साले ने ही युवती की हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती के शव को जंगल से बरामद किया है.

बालाघाट में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

बालाघाट। शहर के मोहगांव कला खारा से प्रेम प्रसंग में हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. दरअसल एक युवती को अपनी भाई के साले (भाभी के भाई) से प्यार हो गया था. वो दोनों अक्सर परिवार से छुप-छुपकर मिलते थे, लेकिन एक दिन युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी. जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और उसकी हत्या कर दी. बता दें कि 21 अप्रैल को युवती की शादी होनी थी और 5 अप्रैल को उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान: मोहगांव कला खारा की एक लड़की की शादी हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिम्देवाड़ा में हुई थी. रिश्तेदारी के बाद दोनों परिवारों के यहां एक-दूसरे का आना-जाना शुरू हो गया था, इसी दौरान युवती का अपने भाई के साले के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के प्यार में जीने-मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन जब युवती की मर्जी के विरुद्ध परिजनों ने उसका विवाह तय किया तो प्रेमी ने उसका साथ छोड़ दिया. इतना ही नहीं युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की भी बात कही, लेकिन उसने साफ इंकार कर दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: युवती किसी और से नहीं बल्कि अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसी के चलते प्रेमी को शादी के लिए मनाने के लिए वह 5 अप्रैल को उसके साथ घूमने गई. इस दौरान उसका प्रेमी उसे जंगल में ले गया और युवती के दुपट्टे से ही उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतका के शव को आरोपी मौके पर ही फेंक कर फरार हो गया. युवती के घर नहीं लौटने पर चितिंत परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत हट्टा थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की भाई के साले ने ही युवती की हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती के शव को जंगल से बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.