बालाघाट। सोशल मीडिया पर आए दिन बाइक स्टंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली भी होती हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो बालाघाट से सामने आया, जहां स्कूटी सवार ने एक तरफ अपने कंधों पर एक मासूम बच्ची को बैठा रखा है, तो वहीं दूसरी तरफ बाइक चलाते हुए मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा है. चालक की पिछली सीट पर एक और बच्ची बैठी है, जो गैस सिलेंडर संभाले हुए है. यह नजारा देख राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट वीडियो: यह स्कूटी चालक देर शाम गैस एजेंसी से सिलेंडर भरवाकर निकला था, लेकिन सामान अधिक और स्कूटी में जगह कम होने के कारण उसने नन्हीं बच्ची को अपने कंधों पर बैठाया और आगे की ओर चल दिया. ऐसी लापरवाही उन सभी के लिए घातक साबित हो सकती थी. ऐसे चालकों पर यातायात पुलिस को एक्शन लेना चाहिए.
यातायात नियमों को खुली चुनौती: यातायात नियमों की अनदेखी कर सरेराह जोखिम भरा स्टंट करते ऐसे लोग यातायात विभाग को न केवल खुली चुनौती दे रहे हैं, बल्कि दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हुए खुद के और दूसरों के जीवन से खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं. बहरहाल, इस तरह की तस्वीरों से कहीं न कहीं यातायात व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है.
बाइक पर युवती के साथ स्टंट करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में
बायो डीजल पंप पर कार्रवाई: बुरहानपुर के ग्राम झिरी में संचालित सुंदर बायो डीजल पंप पर संयुक्त रूप से जांच करने टीम पहुंची. यहां करीब 2 घंटे तक जांच की गई. इस दौरान नापतोल विभाग ने मशीन की जांच में अनियमितता पाई. 5 लीटर में 120 एमएल कम देना पाया गया. इससे ग्राहकों को चपत लग रही थी, जिसके आधार पर नापतोल विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर दोनों मशीनों को सील कर दिया. वहीं, खाद्य विभाग ने बायो डीजल के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं. इसके साथ ही पंप पर कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके आधार पर खाद्य विभाग और इंडियन ऑयल के सर्वे टीम ने कार्रवाई की है.