ETV Bharat / state

सड़कों पर टहलते जब मंत्रीजी पहुंचे चाट के ठेले पर, गोलगप्पों का लिया आनंद - आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने पानीपुरी खाई

बालाघाट में आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे अलग अंदाज में नजर आए. सड़कों पर ठहलते हुए आयुष मंत्री पानीपुरी के ठेले पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पानीपुरी का स्वाद लिया. वहीं इस दौरान मंत्री ने छात्रों से भी बात की.

ayush minister eat Pani Puri
मंत्री ने पानीपुरी खाई
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 11:12 PM IST

मंत्री ने लिया गोलगप्पों का लिया आनंद

बालाघाट। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर नानो कावरे आज मुख्यालय परसवाड़ा की सड़कों पर अचानक पैदल निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने राह चलते लोगों से संवाद कर उनका हालचाल जाना. साथ ही आगामी 12 तारीख को युवा दिवस के अवसर पर परसवाड़ा में होने वाले मैराथन में शामिल होने युवाओं से अपील करते नजर आए. इसी बीच आयुष मंत्री की नजर सड़क के किनारे चाट के ठेले पर पड़ गई, जहां अचानक मंत्री पंहुच गए और वहां पहुंच कर उन्होंने गुपचुप का स्वाद चखा.

मंत्री ने लिया पानीपुरी का आनंद: वहीं मौके पर मौजूद कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान मंत्री जी एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने मौजूद लोगों के साथ पानीपुरी का आनंद लिया. हालांकि अचानक मंत्री को पानीपुरी के ठेले पर अपने बीच पाकर मौजूद छात्र-छात्राएं पहले तो सहमे से नजर आए, लेकिन बाद में मंत्री के सहज और सरल व्यवहार को देख उन्होंने भी उनसे संवाद किया. इस दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सामाजिक क्षेत्र में ऐसा अवसर कम मिल पाता है. उन्होंने कहा कि हम भी कभी ऐसे ही ठेले पर जाकर पानीपुरी खाया करते थे, उन्हें आज बचपन के दिन याद आ गए.

ayush minister eat Pani Puri
मंत्री ने पानीपुरी खाई

कमलनाथ के मंत्री का अनोखा अंदाज, हाथे में तीर कमान लेकर जमकर थिरके मरकाम

स्कूली बच्चों से किया संवाद: इस दौरान मंत्री रामकिशोर कावरे उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल परसवाड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद किया. आयुष मंत्री कावरे ने स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित कई प्रश्न पूछे. संतोषप्रद जवाब के बाद बच्चों की तारीफ करते हुए उनकी हौसला आफजाई की. वहीं आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यालय परसवाड़ा में आयोजित मैराथन में हिस्सा लेने की अपील भी की.चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा को निखारने के प्रयास को लेकर भाजयुमो परसवाड़ा द्वारा युवा दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया है, उसी आयोजन में समाहित होते हुए आज स्कूली बच्चों मैराथन मे शामिल होने की अपील की है. बहरहाल प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे क्षेत्र में अपनी सक्रियता को लेकर चचार्ओं में हैं, जहां वे क्षेत्र भर में अलग अलग जगहों पर विकास कार्यों को मूतर्रूप प्रदान करने में सतत प्रयासरत नजर आ रहें है.

मंत्री ने लिया गोलगप्पों का लिया आनंद

बालाघाट। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर नानो कावरे आज मुख्यालय परसवाड़ा की सड़कों पर अचानक पैदल निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने राह चलते लोगों से संवाद कर उनका हालचाल जाना. साथ ही आगामी 12 तारीख को युवा दिवस के अवसर पर परसवाड़ा में होने वाले मैराथन में शामिल होने युवाओं से अपील करते नजर आए. इसी बीच आयुष मंत्री की नजर सड़क के किनारे चाट के ठेले पर पड़ गई, जहां अचानक मंत्री पंहुच गए और वहां पहुंच कर उन्होंने गुपचुप का स्वाद चखा.

मंत्री ने लिया पानीपुरी का आनंद: वहीं मौके पर मौजूद कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान मंत्री जी एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने मौजूद लोगों के साथ पानीपुरी का आनंद लिया. हालांकि अचानक मंत्री को पानीपुरी के ठेले पर अपने बीच पाकर मौजूद छात्र-छात्राएं पहले तो सहमे से नजर आए, लेकिन बाद में मंत्री के सहज और सरल व्यवहार को देख उन्होंने भी उनसे संवाद किया. इस दौरान मंत्री कावरे ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सामाजिक क्षेत्र में ऐसा अवसर कम मिल पाता है. उन्होंने कहा कि हम भी कभी ऐसे ही ठेले पर जाकर पानीपुरी खाया करते थे, उन्हें आज बचपन के दिन याद आ गए.

ayush minister eat Pani Puri
मंत्री ने पानीपुरी खाई

कमलनाथ के मंत्री का अनोखा अंदाज, हाथे में तीर कमान लेकर जमकर थिरके मरकाम

स्कूली बच्चों से किया संवाद: इस दौरान मंत्री रामकिशोर कावरे उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल परसवाड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद किया. आयुष मंत्री कावरे ने स्कूली बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित कई प्रश्न पूछे. संतोषप्रद जवाब के बाद बच्चों की तारीफ करते हुए उनकी हौसला आफजाई की. वहीं आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यालय परसवाड़ा में आयोजित मैराथन में हिस्सा लेने की अपील भी की.चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा को निखारने के प्रयास को लेकर भाजयुमो परसवाड़ा द्वारा युवा दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया है, उसी आयोजन में समाहित होते हुए आज स्कूली बच्चों मैराथन मे शामिल होने की अपील की है. बहरहाल प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे क्षेत्र में अपनी सक्रियता को लेकर चचार्ओं में हैं, जहां वे क्षेत्र भर में अलग अलग जगहों पर विकास कार्यों को मूतर्रूप प्रदान करने में सतत प्रयासरत नजर आ रहें है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.