बालाघाट। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने किन्ही पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई मुरलीधर कटरे को 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है. आवेदक नरेंद्र से जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक झगड़े के प्रकरण में एएसआई ने 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की है. जिसकी पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
किन्ही गांव के नरेंद्र सैयाम का पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था, उस विवाद में एएसआई ने बताया गया कि नरेंद्र सैयाम के भाई समेंद्र का भी नाम पर भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
नरेंद्र के भाई का नाम का हटाने के एवज में पुलिस चौकी किन्ही में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर कटरे ने 10हजार रुपये की मांग की थी. फिर 7 हजार रुपये मामला तय किया गया. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते धर दबोचा.