बालाघाट। जिले में भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम जागपुर गांव में खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रेत पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने तीन डंपर और एक जेसीबी समेत 70 ट्राली अवैध रेत जब्त किया है. यह कार्रवाई पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की मौजूदगी में की गई. इस दौरान मुंजारे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कांवरे पर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करवाने का आरोप भी लगाया है.
जागपुर गांव में लंबे समय से रेत के भंडारण और अवैध परिवहन किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन विभागीय तौर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. पूर्व सांसद मुंजारे का आरोप है कि, हर्ष कंस्ट्रक्शन लिखे डंपर भाजपा के परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कांवरे और उनके परिजनों के हैं, जिससे रेत की चोरी कर भरवेली मायल में बेची जा रही थी.
वाहन के संदर्भ में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि जब्त किए गए वाहनों के ओनर कौन हैं और इसकी सप्लाई कौन कर रहा था. वहीं खनिज निरीक्षक ने कहा कि प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जायेगा.