ETV Bharat / state

बिना मास्क घूमने वालों को दो घंटे तक प्रशासन ने किया प्रतिबंधित, 163 लोगों से वसूले 20 हजार रुपए - action against people roaming without

बालाघाट में प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. इस दौरान लोगों को दो घंटे के लिए प्रतिबंधित किया गया. साथ ही 100 रुपए जुर्माना भी लिया गया. टीम ने 163 लोगों से 20 हजार 500 रुपए वसूले.

action against people
बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 8:04 PM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में SDM आयुषी जैन के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम ने बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. साथ ही 100 रुपए का जुर्माना भी वसूला. पुलिस ने करीब 163 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

नगरीय क्षेत्र अंबेडकर चौक और कालीपुतली चौक पर आज बगैर मास्क के घूमने वाले और निजी वाहनों में सवार यात्रियों पर कार्रवाई की गई. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को दो घंटे तक प्रतिबंधित करके रखा गया. साथ ही उनसे 100 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.

तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि शाम 5 बजे तक अंबेडकर चौक और कालीपुतली चौक पर बिना मास्क के पाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को दो घंटे की अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया. 163 लोगाों से 20 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई.

बालाघाट जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर प्रशासन अब सख्ती के मूड में है. जिले में अब तक 2500 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2383 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंं. 91 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे जिलों और राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर राजस्व, पुलिस और नगरीय निकाय की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में SDM आयुषी जैन के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम ने बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. साथ ही 100 रुपए का जुर्माना भी वसूला. पुलिस ने करीब 163 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.

नगरीय क्षेत्र अंबेडकर चौक और कालीपुतली चौक पर आज बगैर मास्क के घूमने वाले और निजी वाहनों में सवार यात्रियों पर कार्रवाई की गई. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को दो घंटे तक प्रतिबंधित करके रखा गया. साथ ही उनसे 100 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.

तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि शाम 5 बजे तक अंबेडकर चौक और कालीपुतली चौक पर बिना मास्क के पाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को दो घंटे की अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया. 163 लोगाों से 20 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. साथ ही लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई.

बालाघाट जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर प्रशासन अब सख्ती के मूड में है. जिले में अब तक 2500 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 2383 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैंं. 91 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे जिलों और राज्यों में बालाघाट जिले के 322 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.