बालाघाट। जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र लड़सडा में बेशकीमती सागौन की लकड़ी के साथ एक आरोपी को वन अमले ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, युवक सागौन की लकड़ी से अपने घर पर फर्नीचर बनवा रहा था, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर वन अमले द्वारा आरोपी के घर पर दबिश देकर युवक प्रताप नान्हो लोहार को सागौन की चिरान सहित गिरफ्तार किया गया है.
मामले में रेंजर यशपाल मेहरा ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से खबर लगी थी कि, लड़सडा निवासी प्रताप नान्हो लोहार अपने घर मे सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बना रहा है, जिस पर उनके द्वारा टीम गठित कर वन कर्मियों को लड़सड़ा गांव भेजा गया, जहां पर वन अमले ने आरोपी युवक को सागौन की लकड़ी से अवैध रूप से फर्नीचर बनाते रंगे हाथ पकड़ कर उसके पास से 0.319 घनमीटर लगभग 70 सागौन चिरान की लकड़ी जब्त की है. जिसकी कीमत लगभग 14 हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि, आरोपी को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.