ETV Bharat / state

कार में दिव्यांग को छोड़ दर्शन के लिए गया परिवार, तभी धू-धू कर जलने लगी कार - बालाघाट न्यूज

बालाघाट में खड़ी कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. कार में भीषण आग लगने से कार पूरी तरह जल गई.

खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:58 PM IST

बालाघाट। शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे एक दिव्यांग को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कार पूरी तरह से जल गई.

खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

बताया जाता है कि वारासिवनी थाना क्षेत्र के नेवरगांव समनापुर निवासी हरी प्रसाद गुलाटी अपने परिवार के साथ डोंगरिया स्थित माता के दर्शन के लिए गए थे. पूरा परिवार दिव्यांग को कार में छोड़कर माता के दर्शन के लिए चला गया. तभी कार में अचानक आग लग गई. आस पास के लोगों ने युवक को कार से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. 100 डायल ने ग्रामीणों की मदद से दिव्यांग को जैसे तैसे कार से बाहर निकालकर वारासिवनी स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस कार में आग लगने के कारणों का पाता लगा रही है.

बालाघाट। शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे एक दिव्यांग को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कार पूरी तरह से जल गई.

खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

बताया जाता है कि वारासिवनी थाना क्षेत्र के नेवरगांव समनापुर निवासी हरी प्रसाद गुलाटी अपने परिवार के साथ डोंगरिया स्थित माता के दर्शन के लिए गए थे. पूरा परिवार दिव्यांग को कार में छोड़कर माता के दर्शन के लिए चला गया. तभी कार में अचानक आग लग गई. आस पास के लोगों ने युवक को कार से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. 100 डायल ने ग्रामीणों की मदद से दिव्यांग को जैसे तैसे कार से बाहर निकालकर वारासिवनी स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस कार में आग लगने के कारणों का पाता लगा रही है.

Intro:बालाघाट।बालाघाट में आज टाटा सूमो वाहन में बैठे एक विकलांग युवक उस समय बाल बाल बच गया... जब अचानक टाटा सूमो में आग लग गयी.. और वह धूं धू कर जलते वाहन में आग के बीच फंस गया....अचानक आग लगने के कारण वह टाटा सूमो वाहन धूं धू कर जलने लगी....आ्रस पास के लोगो ने देखा तो विकलांग युवक को कङी मशक्कत के बाद आग लगी टाटा सूमो वाहन से निकाला....हालाकि आस पास के लोगो द्वारा आग बुझाने की कोशिस किया गया लेकिन आग बुझ नहीं पाई और वाहन पूरी तरीके से जल कर खाक हो गयी....Body:बताया जाता है कि वारासिवनी थाना क्षेत्र के नेवरगांव समनापुर के रहने वाले हरी प्रसाद गुलाटी अपने परिवार के साथ डोंगरिया स्थित माता मंदिर में परिवार सहित दर्शन के लिये टाटा सूमों से आये थे..उनके परिवार में एक युवक विकलांग था...तो उसको गाङी में ही बिठाकर परिवार सहित माता मंदिर दर्शन करने चले गये..इसी बीच टाटा सूमों में अचानक आग लग गयी...आस पास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही गाङी धू धू कर जलने लगी...और गाङी में बैठ विकलांग युवक फंस गया....हालाकि आस पास से गुजरने वाले तीन युवको ने कङी मशक्कत के बाद उसको गाङी से निकालकर उसकी जान बचाई..नहीं तो वह विकलांग युवक गाङी के साथ ही जल जाता ...Conclusion:रोड से गुजरने वाले राहगीरो द्वारा 100 डायल और फायर बिग्रेड को फोन किया..मौके पर पहुंचकर 100 डायल के पुलिस कर्मियो द्वारा विकलांग युवक को वारासिवनी स्थित सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया....लेकिन फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंच सकी...आस पास के लोगो द्वारा बाल्टी में पानी भर कर गाङी में लगे आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके ..और गाङी पुरी तरीके से जलकर खाक हो गया....हालाकि गाङी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.....
बाईट- हरी प्रसाद गुलाटी पीङित परिवार
बाईट- संपत राहगीर
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Oct 5, 2019, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.